टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कमाल कर दिया. 41 साल बाद भारत ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर नया इतिहास रच दिया. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम के इस शानदार जीत के बाद देशभर में खुशी और जश्न का माहौल है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन से खिलाड़ियों के घर भी त्योहारों जैसे उत्सव मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले भारतीय पुरूष हॉकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय (Lalit Upadhyay) के घर भी जीत के बाद जश्न के साथ हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी.
ललित के पिता सतीश उपाध्याय ने भारतीय टीम की जीत के बाद लोगो ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. बताते चले कि ललित उपाध्याय का परिवार टीवी पर इस मैच को देखा और भारतीय टीम के गोल के साथ तालियां बजाते भी नजर आए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Hockey Team, Tokyo Olympics 2021, Varanasi news