Indian Army Agniveer Bharti 2023: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षाएं 17 अप्रैल से होंगी.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती (Indian Army Agniveer Bharti 2023) के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. आवेदन की प्रकिया पूरी होने के बाद अब यूपी के वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने आवेदकों की सूची जारी की है. वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय पर अग्निवीर के अलग अलग पदों पर कुल 43908 आवेदन किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा आवेदन गाजीपुर जिले के युवाओं ने किए हैं. बता दें कि अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल 2023 से परीक्षाएं शुरु होंगी.
सेना भर्ती कार्यालय के आकड़ों के मुताबिक, गाजीपुर जिले के 7517 युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के लिए दिलचस्पी दिखाई है और आवेदन किया है. इसके अलावा बलिया जिले से भी 6068 आवेदन मिले हैं. आवेदन के मामले में गोरखपुर तीसरे नंबर पर है. गोरखपुर के 5439 युवाओं ने इसके लिए आवदेन भरे हैं. वहीं, 3258 आवेदन के साथ वाराणसी सातवें स्थान पर है. इसके अलावा आजमगढ़ से 4509, चंदौली से 2563, देवरिया से 4262, जौनपुर से 3828, मऊ से 2682, मिर्जापुर से 2088, भदोही से 1302 और सोनभद्र से 392 आवेदन आए हैं.
अग्निवीर जीडी पद के लिए आए सबसे ज्यादा आवेदन
वहीं, सबसे कम आवेदन सोनभद्र से आया है. सोनभद्र के महज 392 युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है. सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक ऋषि दुबे ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जनरल ड्यूटी पद के लिए आए है. इस पद पर कुल 35314 युवाओं ने आवदेन किया है. बता दें कि अग्निवीर भर्ती के तहत अग्निवीर जीडी, टेक्निकल,क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन के पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे.
17 अप्रैल से होंगी परीक्षाएं
सेना अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं शुरू होंगी. परिक्षर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और फोन नम्बर पर एडमिट कार्ड सम्बंधित जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
.
Tags: Agniveer, Indian army, UP news, Varanasi news