आयोग के निदेशक डीएस भाटी ने बताया कि, वाराणसी में पहली बार गोबर से पेंट बनवाया जा रहा है. (Symbolic Pic)
वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में एक जबरदस्त प्रयोग हो रहा है. यहां गाय के गोबर से अब पेंटर और डिस्टेंपर बनाया जाएगा. फिलहाल सेवापुरी ब्लॉक में इसका प्लांट बनाया जाएगा. गाय के गोबर से बने पेंट से पक्की दीवारों को चमकाया जाएगा. इसका निर्माण खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग कराएगा. बताया जा रहा है कि 15 जून से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है. खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने अब तक 115 गोशालाओं से संपर्क साधा गया है. स्थानीय गोपालकों से भी गोबर की खरीदने की तैयारी है.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डीएस भाटी के मुताबिक, गोपालकों को प्रति किलो गोबर के एवज में 5 रुपए दिए जाएगें. इस प्लांट की वजह से क्षेत्र में रोजगार पैदा होगा. इसके अलावा लोग स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ाएंगे. गाय के गोबर से बना पेंट पर्यावरण के बिल्कुल अनुकूल, एंटी बैक्ट्रीरियल, एंटी फंगल, सामान्य पेंट के मुकाबले यह सस्ता और गंधरहित रहेगा.
100 किलो गोबर से बनेगा 20 लीटर पेंट
बता दें कि गाय के गोबर को बारीक किया जाएगा. फिर उसमें से 40 प्रतिशत तरल पदार्थ निकाल दिए जाएंगे. इसमें टाईटेनियम डाई-ऑक्साइड, कैल्शियम कार्बोनेट, थिनर और प्राकृतिक रंग मिलाकर पेंट बनाया जाएगा. यह पेंट खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के शोरूम में बिकेगा. शुरुआत में सफेद डिस्टेंपर और पेंट आएगा. इससे दीवार के अलावा लोहे के रॉड को भी पेंट किया जा सकेगा.
15 जून से उत्पादन कराने का लक्ष्य
आयोग के निदेशक डीएस भाटी ने बताया कि, वाराणसी में पहली बार गोबर से पेंट बनवाया जा रहा है. यह प्रदेश स्तर पर भी पहली बार ही हो रहा है. आगे बताया कि, सेवापुरी में 15 जून से प्लांट में गाय के गोबर से डिस्टेंपर और पेंट का उत्पादन कराने का लक्ष्य निर्धारित है. इस पेंट की कीमत बाजार में बेहद कम रहेगी.
.
Tags: Asian paints, CM Yogi, Painting, PM Modi, UP news, Varanasi DM, Varanasi news, Yogi government
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज