होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /VARANASI: नए कलेवर में दिखेगी भगवान बुद्ध की धरती सारनाथ, जानिए क्या है प्लान?

VARANASI: नए कलेवर में दिखेगी भगवान बुद्ध की धरती सारनाथ, जानिए क्या है प्लान?

Varanasi Sarnath Devlopment Plan: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और पर्यटन विभाग (Toutism Department) ने इस काम को मूर्त ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल, वाराणसी. भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ (Sarnath) जल्द ही नए लुक में नजर आएगी. वर्ल्ड बैंक (World Bank) के सहयोग से प्रो पुअर प्रोजेक्ट तहत पूरे इलाके की तस्वीर को बदला जा रहा है. इस बदलती तस्वीर से ना सिर्फ सारनाथ आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को राहत मिलेगी बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. हेरिटेज थीम पर यहां डेवलपमेंट का काम किया जा रहा है. इसके अलावा पूरे इलाके में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए नए ड्रेनेज सिस्टम और बिजली के खूबसूरत पोल भी लगाएं जाएंगे.

    वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और पर्यटन विभाग (Toutism Department) ने इस काम को मूर्त रूप दें रहे हैं. वीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 72 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से इस काम को कराया जा रहा है. जिसके लिए वर्ल्ड बैंक ने फंडिंग की है. ये योजना इसी साल के अगस्त महीने तक पूरी हो जाएगी.

    टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने की तैयारी
    इसके तहत पूरे सारनाथ क्षेत्र को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया जाएगा. यहां खूबसूरत पैडिस्ट्रीयल पथ, बैठने के लिए आरामदायक जगह, पूरे क्षेत्र में बुद्धिस्ट थीम पर साइनेज लगाए जाएंगे. इसके अलावा हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइट, मल्टीपल पार्किंग, शौचालय, हेरिटेज लुक वाले कीओस्क बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई,एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    पूरी दुनिया से आते हैं पर्यटक
    बताते चलें कि भगवान बुद्ध के प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में पूरी दुनिया में धार्मिक पर्यटन का केंद्र है. इस पवित्र भूमि पर पूरे दुनिया से हर साल बौद्ध भिक्षुओं के अलावा लाखों की संख्या में पर्यटक भी आते हैं. ऐसे में पर्यटकों को और लुभाने के लिए इसे वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है.

    Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें