रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. भगवान राम के बारे में अब तक आपने कहानियां,किस्सों और किताबों में पढ़ा, सुना और देखा होगा. इस बीच बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में एक ऐसी अनोखी पेंटिंग गैलरी लगी है जिसके जरिए लोग भगवान राम के जीवन पर आधरित रामायण को कैनवास पर देख और समझ पा रहे हैं. देशभर के अलग-अलग कलाकारों ने इन पेंटिंग्स को तैयार किया है, जिसकी एग्जीबिशन वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में लगाया गया है.
इस एग्जीबिशन में 100 से ज्यादा तस्वीरों के जरिए आप रामायण के विभिन्न प्रसंगों को निहार सकते हैं. राजस्थान, गुजरात, कोलकाता, हरियाणा, गोरखपुर, लखनऊ और वाराणसी के अलावा देश के कई राज्यों के अलग-अलग जिलों के कलाकारों ने इस खूबसूरत पेंटिंग्स को तैयार किया है. 30 नवम्बर तक वाराणसी के ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में लगे एग्जीबिशन में लोग इसका दीदार कर सकते हैं.
आसानी से समझ पाएंं लोग
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की प्रोफेसर शारदा सिंह ने बताया कि फिल्म, सीरियल,रामलीला के माध्यम से भगवान राम के बारे में हर किसी ने जाना और सुना होगा, लेकिन पहली बार कैनवास पर भगवान राम के अलग अलग दृश्यों को लोग देख रहे हैं. इस प्रदर्शनी में रामायण के सभी पात्रों और प्रसंगों को इन पेंटिंग के जरिए लोगों के सामने लाया गया है जिससे वर्तमान की युवा पीढ़ी आसानी से इन पेंटिंग के जरिए उसे समझ पाएंगे. चित्रकार अंकिता ने बताया कि इस पेंटिंग में रंगों के जरिए जान भरने के लिए उन्होंने भी रामायण के प्रसंगों को पढ़ा और समझा उसके बाद उन्हें कैनवास पर उकेरा है, ताकि लोग उसे आसानी से देख कर समझ पाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BHU, Lord Ram, Ramayana, Varanasi news
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!