वाराणसी. काशी (Kashi) के गंगा घाट से सौ साल पहले चोरी हुईं मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा (Annapurna Idol) एक बार फिर काशी आ रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयास रंग लाए और कनाडा से भारत को ये प्रतिमा वापस मिल गई है. अब गुरुवार को दिल्ली से रवाना होकर यूपी के 18 जिलों के कई मंदिरों से होते हुए भजन कीर्तन के बीच 14 नवंबर को काशी पहुंचेंगी मां अन्नपूर्णा. 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. वो भी उन बाबा विश्वनाथ के दरबार में, जिनके बारे में धार्मिक मान्यता है कि काशी समेत पूरी दुनिया का पेट भरने के लिए बाबा ने मां अन्नपूर्णा से ही भिक्षा मांगी थी.
विश्वनाथ मंदिर के नए परिसर यानी निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम में पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जाएगा. ताकि देश दुनिया से हर रोज काशी आने वाले हजारों भक्त इनके दर्शन कर सकें. खास बात ये है कि हर जिले में यूपी सरकार के विधायक और मंत्री प्रतिमा का स्वागत करेंगे. आइए आपको बताते हैं कि यूपी के कौन से 18 जिले और मंदिर है, जहां से अन्नपूर्णा गुजरेंगी.
मां अन्नपूर्णा का काशी तक यूं रहेगा सफर
11 नवंबर- मोहन मंदिर, गाजियाबाद, दादरी नगर शिव मंदिर, गौतमबुद्ध नगर, दुर्गा शक्ति पीठ खुर्जा, बुलंदशहर, रामलीला मैदान, अलीगढ़, हनुमान चौकी, हाथरस और सोरों, कासगंज
12 नवम्बर- जनता दुर्गा मंदिर, एटा, लखोरा, मैनपुरी, मां अन्नपूर्णा मंदिर तिर्वा, कन्नौज, पटकापुर मंदिर कानपुर
13 नवम्बर- झंडेश्वर मंदिर, उन्नाव, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर , लखनऊ, भिटरिया बाईपास, बाराबंकी, हनुमान गढ़ी, अयोध्या
14 नवंबर- दुर्गा मंदिर कस्बा केएनआईटी, मीनाक्षी मंदिर प्रतापगढ़, दौलतिया मंदिर जौनपुर, बाबतपुर चौराहा व शिवपुर चौक, वाराणसी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kashi Vishwanath, UP news, Up news in hindi, Varanasi news