होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर नहीं आ सके काशी तो News18 पर घर बैठे देखिए 'विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती'

Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर नहीं आ सके काशी तो News18 पर घर बैठे देखिए 'विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती'

Ganga Aarti on Magh Purnima: यूपी के बनारस की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. यही नहीं, इसमें हर दिन हजारों देश-विदेश के प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. बनारस की गंगा आरती विश्व प्रसिद्ध है. माघ पूर्णिमा (Magh Purnima 2023) के पर्व पर गंगा स्नान (Ganga Snan) के बाद हर कोई बनारस के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दीदार करना चाहता है. यदि आप इस माघ पूर्णिमा पर काशी नहीं आ पाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. News 18 लोकल पर आप घर बैठे ही माघ पूर्णिमा पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (Ganga Aarti) का लाइव दीदार कर सकतें है.

बता दें कि मां गंगा के पूजन के बाद शंखनाद और डमरू की आवाज के बीच मां गंगा के भजन के साथ वाराणसी के दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद, अस्सी घाट सहित एक दर्जन से ज्यादा घाटों पर नित्य संघ्या गंगा आरती होती हैं. गंगा आरती में हर दिन हजारों देश-विदेश के पर्यटक शामिल होते हैं. जबकि विशेष आयोजनों पर ये भीड़ दोगुनी हो जाती है.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

सात चीजों से होती है गंगा आरती
अस्सी घाट पर नित्य गंगा आरती कराने वाले जय मां गंगा सेवा समिति के बलराम मिश्रा ने बताया कि सात चीजों से मां गंगा की आरती होती है. इसमें अगरबत्ती, धूप, धूनी, दीपक, कपूर, चंवर और मोरपंखी शामिल हैं. इन सात चीजों से हर दिन करीब 40 से 45 मिनट तक मां गंगा की आरती की जाती है.

मनमोहक होती है छटा
मां गंगा की आरती की मनमोहक छटा को देखकर हर कोई इसकी भक्ति में डूब जाता है. इस अद्भुत आरती की एक झलक के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. बॉलीवुड के अभिनेता ही नहीं बल्कि राजनेता और नामचीन उद्योगपति इस अद्भुत आरती को देख चुके हैं.

Tags: Ganga Snan, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें