रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन बेहद खास होता है. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल में यूं तो बारह शिवरात्रि होती हैं. इनमें फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल यह महापर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा.
इस दिन कुछ आसान उपायों के जरिए आप भी भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. काशी के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि भगवान शंकर का आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि का दिन बेहद शुभ माना जाता है.
धूमधाम से निकलेगी बारात
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि महाशिवरात्रि भगवान शंकर और मां पार्वती के विवाह का दिन है. ऐसे में इस दिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में तमाम जगहों पर उनकी बारात निकाली जाती है और पूरे वैदिक रीति-रिवाज से उनका विवाह होता है. इस दिन भगवान शंकर के रुद्राभिषेक, अभिषेक और षोडशोपचार विधि से पूजन करने से वो प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी होती हैं. इसके अलावा शत्रुओं का विनाश भी होता है.
करिए ये पांच अचूक उपाय
– स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि, इस दिन सुबह स्नान के बाद भगवान शिव के मंदिर में उन्हें गाय का दूध, जल जरूर अर्पण करना चाहिए.
– भगवान शंकर को बेलपत्र बेहद प्रिय हैं. ऐसे में इस दिन तीन पत्ती वाले शुद्ध तीन बेलपत्र पर रोली या चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए.
– भोलेनाथ को भांग भी बेहद प्रिय है. ऐसे में इस दिन उन्हें भांग भी चढ़ाना चाहिए. इससे भी भगवान शिव प्रसन्न होतें हैं.
– सफेद मदार की माला भी भगवान को अर्पित करनी चाहिए. इससे घर में सुख, शांति और वैभव की प्राप्ति होती है.
– भगवान भोले अत्यधिक कृपालु हैं. हर कोई उन्हें आसानी से प्रसन्न कर लेता है. इस दिन भगवान शंकर को धतूरा चढ़ाने से भी शत्रुओं का नाश होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahashivratri, UP news, Varanasi news