होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /गोली लगी नहीं हारी हिम्मत, 10 मीटर दूर खड़े आतंकी को किया ढेर, मेजर शुभांग को मिला कीर्ति चक्र

गोली लगी नहीं हारी हिम्मत, 10 मीटर दूर खड़े आतंकी को किया ढेर, मेजर शुभांग को मिला कीर्ति चक्र

चन्दौली के लाल मेजर शुभांग को कीर्ति चक्र मिला है

चन्दौली के लाल मेजर शुभांग को कीर्ति चक्र मिला है

Major Shubhang Kirti Chakra: अप्रैल 2022 में सेना को बडगाम के एक गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. मेजर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इस साल सेना के 2 जवानों को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है.
अप्रैल 2022 में शुभांग की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी.
मेजर शुभांग की अगुवाई में 62 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था.

चन्दौली. पूरा देश आज 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर चन्दौली के लाल मेजर शुभांग को वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है, जिससे परिवार के लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और परिवार में हर्ष का माहौल व्याप्त है. इस पुरस्कार के मिलने के बाद एक बार फिर चन्दौली देश के पटल पर छा गया है. बता दें कि इस साल सेना के 2 जवानों को कीर्ति चक्र और 7 को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

दरअसल मेजर शुभांग विमलेंदु राय और सुधा राय के इकलौते बेटे हैं जो कि चंदौली मुख्यालय स्थित कैली के रहने वाले हैं. बचपन से विलक्षण प्रतिभा के धनी शुभांग सेना में जाना चाहते थे. हालांकि इनकी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा प्रयागराज में पूरी हुई. जहां से उन्होंने एनडीए की आयोजित परीक्षा क्वालीफाई कर सेना में इंट्री ली और मेजर बने. अप्रैल 2022 की घटना है, जब सेना को बड़गाम के एक गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली. मेजर शुभांग की अगुवाई में 62 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स की टीम मौके पर पहुंची.

सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों तरफ से गोलियां बरस रही थीं. जिसमें मेजर शुभांग के कंधे में एक गोली लगी. इसके बावजूद उन्‍होंने अदम्‍य साहस दिखाते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. सेना ने मेजर शुभांग के प्रशस्ति पत्र में लिखा है कि मेजर और आतंकी के बीच की दूरी 10 मीटर भी नहीं थी. दूसरा आतंकी लगातार सैनिकों पर गोली चला रहा था. मेजर शुभांग घायल हालत में रेंगते हुए उसकी तरफ बढ़े. मेजर शुभांग के मूवमेंट ने उस आतंकी को पास के एक घर में शरण लेने पर मजबूर कर दिया.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

चारों तरफ से घिर चुके इस आतंकी को भी सेना ने ढेर कर दिया. मेजर शुभांग बुरी तरह घायल थे, इसके बावजूद वो अपने घायल साथियों को वहां से निकालने में लगे रहे. उन्‍हें सबसे आखिर में रेस्‍क्‍यू किया गया.

Tags: Chandauli News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें