वाराणसी. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (MLA Mukhtar Ansari) और उसके गिरोह के खिलाफ यूपी पुलिस (UP Police) का अभियान जारी है. पूर्वांचल के अलग- अलग जिलों से लेकर राजधानी लखनऊ तक मुख्तार और उसके सहयोगियों की संपत्ति या तो जब्त की जा रही है या फिर उनको जमींदोज किया जा रहा है. इसी कड़ी में आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर में बड़ी कार्रवाई हुई है. दो दिनों में मऊ में जहां हेराफेरी कर सरकारी जमीन से बेदखली की कार्रवाई हुई है. पुलिस के मुताबिक, हेराफेरी की बात सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर एक ओर विवेचना चल रही थी तो दूसरी ओर तहसीलदार कोर्ट में बेदखली की अपील की गई. प्रशासन के आदेश पर करीब 4.26 करोड़ रुपये की इस जमीन पर बेदखली की कार्रवाई की गई. वहीं गाजीपुर में बने करीब 1.9 करोड़ रुपये के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जमीन को कुर्क किया गया.
आजमगढ़ में मुख्तार गैंग की तीन करोड़ के भूखंड को सीज किया गया. वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण शर्मा ने बताया कि अब तक मुख्तार अंसारी गिरोह को 370 करोड़ रुपये की आर्थिक चोट दी गई है. जिसमे 96 करोड़ रुपये की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में सीज की गई है तो वहीं 152 करोड़ रुपये की संपत्ति को जमींदोज किया गया है. यही नहीं अलग अलग धंधों से आने वाली 122 करोड़ रुपये की आमदनी को बंद कराया गया है. जबकि गैंग के 221 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी बृजभूषण शर्मा के मुताबिक 156 पर गैंगस्टर लगाया गया है. 38 जिलाबदर किए गए हैं. 61 की हिस्ट्रीशीट खोलते हुए छह पर रासुका लगाई गई है.
हेलिकॉप्टर हादसा: सीएम योगी आज जाएंगे दिल्ली, CDS बिपिन रावत को देंगे श्रद्धांजलि
दो बदमाश यूपी पुलिस से मुठभेढ़ में मारे गए हैं. आठ ग्रुप को गैंग के सहयोगी के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है. इसके अलावा ए क्लास के 11 ठेकेदारों को चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त कराया गया है. अब ये किसी भी ठेके को नहीं ले सकते. वाराणसी जोन के दस जिलों की पुलिस पिछले ढाई साल से लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं अवैध वसूली और ठेकों से अर्जित कमाई पर ब्रेक लगा दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Mukhtar Ansari News, Up crime news, Varanasi news, Varanasi Police, Yogi government
चार धाम और 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं देवघर के निखिल, सोनू सूद भी हैं इनके फैन
उत्तराखंड मौसम: प्री-मानसून से आफत, बद्रीनाथ में सैकड़ों फंसे रहे तो मीलों लंबा जाम, देखें कहां हुई क्या तबाही
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना