अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा रचित रामचरितमानस को लेकर इन दिनों देश में हंगामा मचा है. रामचरित मानस पर मचे बवाल के बीच उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मुस्लिम व्यक्ति की हनुमान भक्ति चर्चा का विषय बनी है. शहर के भेलूपुर इलाके के रहने वाले हाजी इरशाद अली बनारसी ने कपड़े पर गंगा की माटी से हनुमान चालीसा की चौपाइयों को उकेरा है. इरशाद इस हनुमान चालीसा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपना चाहते हैं.
इरशाद अली ने बताया कि कॉटन के दो मीटर कपड़े पर उन्होंने हनुमान चालीसा लिखा है. इसमें उन्हें लगभग चार दिन का वक्त लगा है. इरशाद ने हनुमान चालीसा को लिखने से पहले उसे पढ़ा और समझा है. उसके बाद उन्होंने इसकी चौपाइयों को कपड़े पर उकेरा है. इस कपड़े के चारों तरफ नारंगी रंग की बनारसी साड़ी की कोटिंग है जिसमें कमल का फूल बना हुआ है. उन्होंने बताया कि वो बाढ़ के वक्त गंगा की माटी को घर लेकर आये थे. उसे छान कर सुखाया था. बाद में गंगाजल और हैंड मेड गोंद को मिलाकर उन्होंने इस हनुमान चालीसा को लिखा है. कपड़े पर हनुमान चालीसा लिखने से पहले वो रामभक्त हनुमान को भी याद करते हैं.
30 मीटर कपड़े पर लिखा चालीसा
इरशाद ने सिर्फ हनुमान चालीसा ही नहीं, बल्कि हनुमान सहस्त्रनाम स्रोत और संपूर्ण गीता का श्लोक भी कपड़े पर उकेरा है. 30 मीटर कपड़े पर श्रीमद्भागवत गीता, हनुमान सहस्त्रनाम और हनुमान चालीसा लिखी गई है. इस काम में उन्हें 15 महीने का वक्त लगा है. इरशाद गीता को काशी विश्वनाथ धाम व देश के नये संसद भवन में प्रदर्शित हो, इसकी हसरत रखते हैं. इसके लिए वो अफसरों से बातचीत में लगे हैं.
उन्होंने बताया कि उनके बच्चों ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया है. उन्हीं के कहने पर उन्होंने कपड़े पर इन धार्मिक पुस्तकों को लिखकर न सिर्फ एक रिकॉर्ड कायम किया है, बल्कि गंगा जमुनी तहजीब के मिसाल भी बन गये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras news, Ganga river, Hanuman Chalisa, Up news in hindi, Varanasi news
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई
मुंबई इंडियंस में अर्जुन तेंदुलकर की जगह पक्की! 2023 में होगा IPL डेब्यू? कैसा है टी20 रिकॉर्ड
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा