होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ram Navami 2023: काशी में रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं की दिखी अनोखी राम भक्ति, देखें Video

Ram Navami 2023: काशी में रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं की दिखी अनोखी राम भक्ति, देखें Video

X
मुस्लिम

मुस्लिम महिलाओं ने उतारी प्रभु श्रीराम की आरती

Varanasi News: नाजनीन अंसारी ने बताया कि भारत में रहने वाला हर मुस्लिम सनातनी है,जो कुछ पीढ़ियों पहले तक हिन्दू रहा है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

VARANASI वाराणसी: भगवान राम के जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी देशभर में धूमधाम से मनाई गई. रामनवमी के महापर्व की धूम बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस में भी देखने को मिला. रामनवमी के उत्सव के बीच काशी में मुस्लिम महिलाओं की अनोखी राम भक्ति भी देखने को मिली. मुस्लिम महिलाओं ने बाकायदा प्रभु श्री राम की आरती कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया. इतना ही नहीं मुस्लिम महिलाओं ने प्रभु श्री राम को अपना पूर्वज भी बताया.

इस दौरान महिलाओं ने आरती भी गाई. इसके अलावा महिलाओं ने मंगलगीत भी गाए. वाराणसी लमही स्थित सुभाष भवन का ये अद्भुत नजारा हर किसी को खूब भाया. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने बताया कि आज हिन्दू मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया है.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

दूर हो जाति- धर्म का भेदभाव
इस दौरान हनुमान चालीसा के साथ रामचरित मानस का पाठ और भगवान राम की आरती भी की गई. उन्होंने बताया कि इस सुभाष भवन में हमलोग जाति धर्म के भेदभाव को छोड़कर सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. हमारे इस आयोजन के पीछे मकसद ये है कि जाति, धर्म के भेदभाव को दूर किया जा सकें.

प्रभु श्रीराम हैं हमारे पूर्वज
वहीं नाजनीन अंसारी ने बताया कि भारत में रहने वाला हर मुस्लिम सनातनी है,जो कुछ पीढ़ियों पहले तक हिन्दू रहा है. लिहाजा भगवान राम हमारे पूर्वज है. यही वजह है कि हम मुस्लिम महिलाएं उनकी आरती उतार कर उनके जनमोत्स्व का जश्न मना रहे है.

Tags: Lord rama, Muslim leaders, Ram Navami, UP news, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें