यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए वाराणसी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा रोड शो खत्म हो गया. मोदी का ये रोड शो पांडेयपुर चौराहा से शुरू हुआ और महात्मा गांधी विद्यापीठ पर जाकर खत्म हुआ. अब पीएम मोदी काशी विद्यापीठ से चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बनारस की तुलना दुनिया के किसी शहर से नहीं की जा सकती है. मैं आपके लिए जितना काम करूं वो कम है. यूपी में जितनी सरकारें आईं और गईं उन्होंने बनारस के लिए छोटे-छोटे काम किए. इन छोटे-छोटे कामों से बनारस की तस्वीर नहीं बदलेगी. बनारस को कायाकल्प की जरूरत है. इसके लिए बड़ी योजनाएं और नई तकनीकि की जरूरत है.
मोदी ने कहा कि मैं जब यूपी के लोगों से मिला तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां तो ‘यहां भी खुदा, वहां भी खुदा’ वाला हाल है. मैंने बनारस को तारों के जाल से मुक्ति दिलाने का काम शुरू कराया, लेकिन यूपी की सरकार ने उसमें रुचि नहीं दिखाई.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें बनारस के विकास को लेकर सिर्फ तिकड़म करती रही हैं और उनका उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना रहा है. लेकिन इन तिकड़मों से बनारस का कुछ नहीं हो सका. बनारस के आधुनिकीकरण, इसके कायाकल्प की जरूरत है और मेरा सपना है कि बनारस को एक विश्वस्तरीय आधुनिक शहर में तब्दील कर दूं.
पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में सबका साथ सबका विकास जरूरी है. लेकिन विरोधियां का मंत्र है कुछ का साथ कुछ का विकास. सही सरकार नहीं होने से पूर्वांचल और पूर्वी भारत विकास में पिछड़ गया. हमारी योजनाएं पूर्वी भारत को ऊर्जा देने वाली हैं.
इससे पहले पांडेयपुर चौराहे से शुरू होकर रोड शो हुकुलगंज रोड होते हुए चौकाघाट पहुंचा. सड़कों पर जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता की भीड़ लगी रही. हर कोई नजदीक से अपने प्रधानमंत्री को देखना चाहते थे. दरअसल रोड शो के समय में बदलाव के बाद पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे पांडेयपुर चौराहा पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 05, 2017, 20:22 IST