होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Gyanvapi Kashi Vishwanath: जिस श्रृंगार गौरी पर कोर्ट में चल रही सुनवाई, वहां नवरात्र में हजारों भक्तों ने किए दर्शन

Gyanvapi Kashi Vishwanath: जिस श्रृंगार गौरी पर कोर्ट में चल रही सुनवाई, वहां नवरात्र में हजारों भक्तों ने किए दर्शन

X
श्रृंगार

श्रृंगार गौरी का भक्तों ने किया दर्शन

Navratra 2023: कोर्ट में कानूनी लड़ाई के बीच नवरात्र (Navratra) के चौथे दिन देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु पह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी.
 काशी विश्वनाथ- ज्ञानवापी (Kashi Vishwanath Gyanwapi) से जुड़े श्रृंगार गौरी केस में नियमित दर्शन पूजन को लेकर कोर्ट में लड़ाई जारी है. कोर्ट में कानूनी लड़ाई के बीच नवरात्र (Navratra) के चौथे दिन देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचे और वहां विधिवत पूजन अर्चन किया. इन दौरान श्रृंगार गौरी केस से जुड़े सभी हिन्दू पक्ष के लोग भी वहां पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया. बता दें कि चैत्र नवरात्र में गौरी के पूजन का विधान है. ऐसे में चौथे दिन श्रृंगार गौरी का दर्शन पूजन होता है.

दर्शन पूजन के बाद सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विष्णु शंकर शंकर जैन ने कहा कि हमें यहां नियमित पूजन का अधिकार मिले आज यही कामना मां श्रृंगार गौरी से की है. इसके अलावा कोर्ट कमीशन की कार्यवाही के दौरान वहां बाबा भी मिल गए है उनके भी पूजन का अधिकार दिया जाए यही हमारी देवी से प्रार्थना है.

पोस्टर लगाकर लोगों से दर्शन की अपील
बता दें कि श्रृंगार गौरी के दर्शन के लिए शनिवार को हिन्दू पक्ष के लोगों के अलावा तमाम श्रद्धालु और अलग अलग हिन्दू संगठन के लोग भी वहां पहुंचे. शिवसेना ने बाकायदा इसके लिए शहर और घाटों पर पोस्टर लगाकर लोगों से मां श्रृंगार गौरी के दर्शन करने की अपील भी की और खुद बड़ी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

अलर्ट पर प्रशासन
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों के ऐलान और लगातार पूजा पाठ के क्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट पर रही.मंदिर जाने वालों पर सुरक्षाकर्मियों ने पैनी नजर रखी.

Tags: Gyanvapi Masjid, Kashi Vishwanath Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें