खाटू श्याम का रथ
भदोही में शुक्रवार रात कोलकाता से जयपुर जा रही खाटू श्याम की रथयात्रा बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. इससे रथ में करेंट उतर गया और उसे पकड़कर चल रहे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य भक्त गंभीर रूप से झुलस गया. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस रथ यात्रा में शामिल होने के लिए देश के कई हिस्सों से सैकड़ो कृष्ण भक्त शामिल होने आए है.
बताया जा रहा है कि गोपीगंज के राही पर्यटक आवास पर यात्रा का रात्रि पड़ाव था. जब पर्यटक आवास के परिसर में भगवान कृष्ण का रथ अंदर किया जा रहा था तभी रथ का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार की चपेट में आया गया. कोलकाता से जयपुर के लिए निकली खाटू श्याम की रथयात्रा में शामिल तकरीबन 70 श्रद्धालुओं का जत्था भजन-कीर्तन करते हुए पैदल जा रहा था. इससे रथ के साथ चल रहे सिलीगुड़ी के इस्लामपुर निवासी कुंदन वाहिती (30) की मौत हो गई, जबकि फरीदाबाद निवासी कवित्त (28) पुत्र तिरेन्दर लाल गंभीर रूप से झुलस गए.
घटना के बाद खलबली मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यात्रा में शामिल लोगों का आरोप था कि तार काफी नीचे लटक रहा था. पुलिस ने मृतक दर्शनार्थी के परिजनों को सूचना दे दी है.
(रिपोर्ट: दिनेश पटेल)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ये भी पढ़ें:
सीएम सिटी गोरखपुर में दबंग ठेकेदारों ने BJP विधायक के साथ की बदसलूकी
Breaking: प्रयागराज में पलटी नाव, 12 लोग थे सवार, मौके पर पहुंची एनडीआरएफ
BUDGET 2019: मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म करने का दावा, ये रहा रियलिटी चेक
मिशन 2019: अमित शाह और सीएम योगी आज अमरोहा के बूथ अध्यक्षों को देंगे चुनावी मंत्र
.
Tags: Ayodhya, BJP, For dgp up, RSS, UP police, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, Varanasi news, VHP, Yogi adityanath