वाराणसी. अपना दल (कमेरावादी गुट) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल का अजीबोगरीब बयान कोविड संक्रमण पर सामने आया है. एक सियासी कार्यक्रम में जब मंच से लेकर पब्लिक तक के बीच कोरोना को लेकर कोई सावधानी नहीं दिखी तो मीडिया ने पल्लवी से इसे लेकर सवाल किया. इस पर उनका कहना था कि मुझे नहीं लगता कि कोरोना जैसा कुछ रह गया है. अपना दल नेता पल्लवी यहीं नहीं रुकीं. आगे उन्होंने कहा कि कोरोना केवल चुनावी जुमला बनकर रह गया है. जहां चुनाव होते हैं, वहां चुनावी जुमला आ जाता है.
कोरोना के नाम पर चुनावी राज्यों में कभी किसी तरह का तो कभी किसी और तरह का लॉकडाउन लॉकडाउन लगा दिया जाता है. अब एक तरफ देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के नए केसेज आ रहे हैं, तो दूसरी ओर पल्लवी के इस तरह के बयान परेशान करते हैं. फिलहाल पल्लवी पटेल का ये ताजा बयान चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, पल्लवी पटेल जिस सियासी कार्यक्रम में पहुंची थीं, वहां मंच से लेकर लोगों के बीच अधिकतर के चेहरे से मास्क गायब था. वहीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी न के बराबर था. इसी पर जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आपके कार्यक्रम पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं, ऐसे में क्या नेताओं की जिम्मेदारी नहीं बनती, कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर लोगों के जान बचाने की, गाइडलाइन पालन की. इस पर पल्लवी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोरोना जैसा कुछ रह गया है.
हमारी राजमाता खुद महिला हैं
महिला सशक्तीकरण के मुद्दे पर उनकी पार्टी की प्राथमिकता के सवाल पर अपना दल नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी की राजमाता (कृष्णा पटेल) खुद एक महिला हैं. उन्होंने जीवन के तमाम उतार चढ़ाव के बीच बतौर महिला संघर्ष को जिया है, देखा है. इसलिए वे लगातार महिला उत्थान के विषय में सोचती हैं. उन्होंने कई नीतियां बनाई हैं, सत्ता में आने पर वो महिलाओं के लिए उन नीतियों को अमल में भी लाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Apna Dal, Corona, Omicron Alert