होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News:-पीएम ने झुककर किया प्रणाम तो सीएम ने कही ये बात,वाराणसी के इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी और योगी

Varanasi News:-पीएम ने झुककर किया प्रणाम तो सीएम ने कही ये बात,वाराणसी के इस बेटी के फैन हैं पीएम मोदी और योगी

X
बनारस

बनारस के इस बेटी के फैन हैं मोदी और योगी

वाराणसी:-हौसला है तो आस्मा भी जमीन पर आ सकता है और ऐसे ही हौसले की दास्तान है बनारस (Banaras) की दिव्यांग बेटी शिखा रस् ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी

    वाराणसी:-हौसला है तो आस्मा भी जमीन पर आ सकता है और ऐसे ही हौसले की दास्तान है बनारस (Banaras) की दिव्यांग बेटी शिखा रस्तोगी की.शिखा दिव्यांग हैं और दिव्यांगता के कारण उसकी लंबाई महज ढाई फ़ीट है लेकिन छोटे कद और इस मुश्किल जीवन के बाद भी शिखा ने कभी हार नहीं मानी और दिव्यांग होने के बावजूद खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर में सिलाई के काम से लेकर समाजसेवा की शुरुआत की.शिखा के इसी जज्बे को देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Aaditynath) भी उनके फैन हो गए हैं.

    पिछले दिनों वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के वक्त जब शिखा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आवाज लगाई तो प्रधानमंत्री के पैर इस दिव्यांग बेटी की आवाज सुन कर ठहर गए.पीएम मोदी ने जब शिखा से बातचीत की तो उनके जज्बे की दास्तान सुन वो उनके फैन हो गए.इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सिर झुकाकर उन्हें प्रणाम भी किया था.

    सीएम योगी ने दी 2 लाख की मदद
    मोदी के बाद सीएम योगी ने भी वाराणसी की इस दिव्यांग बेटी के जज्बे को सलाम किया है.21 अप्रैल को लखनऊ में शिखा ने सीएम योगी से मुलाकात की थी.इस मुलाकात के दौरान शिखा ने सीएम योगी से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुकान देने की मांग रखी है.शिखा की इस मांग के बाद सीएम योगी ने उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया है.इसके अलावा सीएम योगी ने मदद के तौर पर शिखा को 2 लाख रुपये भी दिए हैं.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    सीएम से मिलकर गदगद हैं शिखा
    लखनऊ में सीएम आवास की खातिरदारी से शिखा गदगद हैं.शिखा ने बताया कि पीएम मोदी ने जब से विकलांग को दिव्यांग का नाम दिया है उनकी जिंदगी ही बदल गई.पहले लोग उन्हें दीन भावना से देखते थे लेकिन पीएम ने दिव्यांग कहकर उन्हें सम्मान दिया तो लोगों का नजरिया ही अब उनके प्रति बदल गया है.अब मैं भी खुद को किसी से कम नहीं मानती और दिव्यांग होने के बावजूद वो सभी काम करती हूं जो दूसरा आम आदमी करता है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें