टीबी मुक्त अभियान में अहम रोल निभा रहे सुनील कुमार यादव
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day) पर पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में बड़ा आयोजन होगा. पीएम मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में देश विदेश के एक्सपर्ट वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में दुनिया को टीबी से मुक्त कराने पर मंथन करेंगे. वाराणसी के सुनील कुमार यादव में टीबी मुक्त अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है. सुनील ने अकेले ही वाराणसी में 1 साल में 4 हजार लोगों का टीबी टेस्ट किया है. वर्तमान में सुनील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी पर कार्यरत हैं.
सुनील कुमार भी वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित टीबी रोग उन्मूलन के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे. बता दें कि सुनील ने साल 2022 में अकेले ही करीब 4000 लोगों के स्पूटम की जांच माइक्रोस्कॉपी विधि से की है. सुनील ने बताया कि टीबी रोग की प्राथमिक जांच स्पूटम यानी बलगम से की जाती है.
सेवापुरी में हैं तैनात
एक्सपर्ट का कहना है इस जांच के दौरान काफी सावधानी भी रखनी पड़ती है. ऐसे में जांच के दौरान जांच कर्ता को भी टीबी होने का खतरा रहता है. लेकिन इन तमाम खतरों के बाद भी सुनील इस काम में पूरे सिद्दत से जुटें हुए है. बता दें कि सुनील कुमार यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेवापुरी के पैथोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात है.
2025 तक देश को बनाना है टीबी मुक्त
गौरतलब है कि देश को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए सरकार ने 2025 का लक्ष्य तय किया है.मोदी सरकार के इसी विजन के तहत शहर से लेकर गांव तक विशेष अभियान के जरिए स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर घर जाकर ऐसे मरीजों की पहचान कर रहें है. सिर्फ पहचान ही नहीं जांच में टीबी के पुष्टि के बाद बाकायदा उनका इलाज किया जा रहा है.
केंद्र की मोदी सरकार के इसी विजन को सफल बनाने के लिए सुनील भी पूरे उत्साह के साथ इस काम में जुटें हुए हैं. बताते चलें कि सुनील इसके पहले कोरोना के समय भी जिले में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट किया था. इसके लिए वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड में उनका नाम भी दर्ज हुआ था.
.
Tags: PM Modi, TB, Varanasi news