होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News: महंगे काॅन्वेंट स्कूलों को टक्कर देने दो और स्मार्ट स्कूल तैयार; PM MODI देंगे सौगात

Varanasi News: महंगे काॅन्वेंट स्कूलों को टक्कर देने दो और स्मार्ट स्कूल तैयार; PM MODI देंगे सौगात

X
वाराणसी

वाराणसी को मिलेगी दो स्मार्ट स्कूल की सौगात

PM Narendra Modi Varanasi visit: दो ऐसे सरकारी स्कूलों को चुना गया जिनकी इमारत जर्जर हो चुकी थी. अब इन्हें हाईटेक बिल्ड ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

    वाराणसी. यूपी के वाराणसी (Varanasi) को दो और स्मार्ट स्कूल (Smart School) की सौगात मिलने जा रही है. वाराणसी स्मार्ट सिटी (Smart City Varanasi) ने शहर के महमूरगंज और राजघाट में 3.5 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया है. इस स्कूल में बच्चे स्मार्ट क्लास (Smart Classes) में पढ़ाई कर सकेंगे. 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इन दोनों स्कूलों की सौगात काशी को देंगे. बता दें कि इसके पहले वाराणसी में ही यूपी का पहला स्मार्ट स्कूल भी तैयार किया गया था.

    वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि शहर के कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज और प्राथमिक विद्यालय राजघाट का भवन काफी जर्जर था. इन दोनों सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को नए तरीके से तैयार किया गया है. दोनों ही स्कूल में जी प्लस वन फ्लोर की हाईटेक बिल्डिंग बनी है.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    स्मार्ट स्कूल में स्मार्ट सुविधाएं
    स्कूल में प्ले ग्राउंड, पार्क, हाईटेक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब, दिव्यांग छात्रों के लिए रैम्प के अलावा दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग बनाई गई है. इतना ही नहीं स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम के अलावा बच्चों के बैठने के लिए हाईटेक मेज टेबल भी उपलब्ध है ताकि बच्चे अच्छे माहौल में पढ़ाई कर सकें. पेयजल की सुविधा के साथ ही और अच्छे शौचालय भी स्कूल में बनाए गए हैं.

    बता दें कि यूपी की योगी सरकार लगातार सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की बात कहते हुए दावा कर रही है कि वाराणसी में तैयार करवाए जा रहे स्मार्ट स्कूल सरकारी होते हुए भी शहर के महंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देंगे. सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन के लिए काॅन्वेंट स्कूलों जैसा रुझान लाने की उम्मीद भी प्रशासन जता रहा है.

    Tags: Pm narendra modi, Varanasi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें