पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
PM Narendra Modi Varanasi Visit: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वो 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस लोकार्पण में दो स्मार्ट स्कूल की सौगात भी मिलने जा रही है. जो कि वाराणसी स्मार्ट सिटी ने इसे शहर के महमूरगंज और राजघाट में 3.5 करोड़ की लागत से तैयार किया है. इस स्कूल में बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर सकेंगे. पीएम इन दोनों स्कूलों की सौगात काशी को देंगे. बता दें कि इसके पहले वाराणसी में ही यूपी का पहला स्मार्ट स्कूल भी तैयार किया गया था. और अब दो और स्कूलों का सौगात मिलने जा रहा है.
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी वासुदेवन ने बताया कि शहर के कंपोजिट विद्यालय महमूरगंज और प्राथमिक विद्यालय राजघाट का भवन काफी जर्जर था. इन दोनों सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को नए तरीके से तैयार किया गया है. दोनों ही स्कूल में जी प्लस वन फ्लोर की हाईटेक बिल्डिंग बनी है.
बनारसी बुनकर ने साड़ी पर उकेरा PM मोदी और मां हीराबेन का प्रेम, भावुक हुए लोग
यूपी की योगी सरकार लगातार सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने की बात कहते हुए दावा कर रही है कि वाराणसी में तैयार करवाए जा रहे स्मार्ट स्कूल सरकारी होते हुए भी शहर के महंगे कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देंगे. सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन के लिए काॅन्वेंट स्कूलों जैसा रुझान लाने की उम्मीद भी प्रशासन जता रहा है.
.
Tags: Banaras news, Pm narendra modi, UP news, Varanasi news
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक