पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन: देश के प्रधान सेवक होने के साथ मेरे लिए आज दोहरी खुशी का मौका है. नेचर, कल्चर, एडवेंचर का संगम स्थल बनेगा वाराणसी. पूरे सोशल मीडिया में फ़ोरलेन समेत पूरा बनारस छाया हुआ है. देश मे 100 से ज्यादा नेशनल वाटर वे पर कार्य हो रहा है. मोदी-मोदी की नारेबाज़ी कर रहे युवाओं से मोदी ने कहा- ऊर्जा बचाए रखें, 2019 में जरूरत पड़ेगी.