रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. रामचरितमानस पर उठ रहे सवाल के बीच बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन हो गया है. योगी सरकार दो दिवसीय इस कॉन्क्लेव के जरिए भगवान राम के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने में जुटी है. कॉन्क्लेव के आगाज से पहले चित्रों के जरिए भगवान राम की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस आयोजन में रामायण और रामचरितमानस से जुड़े विभिन्न प्रसंगों को युवाओं ने रंगों के जरिए कागज पर उकेरा.
छात्रा इशिता कुमारी ने बताया कि उन्होंने इस पेंटिंग प्रतियोगिता में रामायण से जुड़े प्रसंगों को कागज पर उकेरा है. इसमें राम वन गमन, राज गद्दी, सीता हरण, वनवास, राम रावण युद्ध सहित विभिन्न प्रसंगों को छात्र छात्राओं ने अपने कला के जरिए रंगों के माध्यम से लोगों के सामने रखा है.
दो दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
वाराणसी के क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि इस कॉन्क्लेव के तहत 3 और 4 फरवरी को बीएचयू में विभिन्न आयोजन होगा. इसमें राम रामायण ज्ञान में क्विज प्रतियोगिता, रामायण आधारित चित्रकला के साथ काशी के रामलीला के इतिहास और संगोष्ठी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए लोगों को भगवान राम के आदर्शों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. खास बात ये होगी की इसमें अयोध्या के प्रसिद्ध कथावाचक श्री हनुमत निवास पीठाधीश्वर मिथिलेश नंदनीशरण महाराज भी शामिल होंगे.
बीएचयू में आयोजन
सुभाष यादव के मुताबिक बीएचयू में इसका आयोजन हो रहा है और छात्र छात्राएं इससे भगवान राम के बारे में विस्तार से जान और समझ भी पाएंगे. जब हर कोई भगवान राम के आदर्शों को जानेगा और उसे अपनाएगा तो देश भी राम राज्य की ओर बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके