रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र बनारस स्मार्ट हो रहा है. इस स्मार्ट शहर में अब कुंड और तालाबों की सफाई भी स्मार्ट तरीके से होगी. वाराणसी के पौराणिक और ऐतिहासिक कुंड की सफाई जल्द ही रोबोट करते दिखेंगे. वाराणसी नगर निगम ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है. मानवरहित इस रोबोट के सफल ट्रायल का काम भी पूरा हो गया है. जानकारी के मुताबिक, इस काम में करीब 20 लाख रुपये खर्च होंगे.
शुरुआती दौर में दो रोबो तकनीक पर आधारित क्लीयर बोट वाराणसी के कुंड और तालाबों की सफाई करेंगे. ये रोबोट एक बार फुल चार्ज होने पर लगातार 3 घंटे काम करके कुंड और सरोवरों से 50 किलो कचरा बाहर निकाल सकते हैं. बताते चलें कि वाराणसी जिले में हर मोहल्ले, मंदिर और गांव में कुंड तालाब हैं, जिनकी संख्या करीब 450 के करीब है.
धार्मिक लिहाज से महत्वपूर्ण है तालाब
इनमें कई सरोवर और तालाब ऐसे हैं, जो धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण हैं. इन कुंड-तालाबों में हर दिन पूजा-पाठ और आचमन के लिए श्रद्धालु आते हैं. वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि ऐसे ही पौराणिक सरोवरों की सफाई के लिए ये क्लीयर बोट रोबोट काम करेगा और वहां इसकी मदद से सफाई भी बेहतर तरीके से हो पाएगी.
वाई-फाई से चल सकता है रोबोट
बताते चलें कि ये रोबोट क्लीयर बोट पूरी तरह से सेंसर पर काम करता है. इसके अलावा इसे वाई-फाई से कनेक्ट कर नगर निगम के कर्मचारी कमांड सेंटर से उसको ऑपरेट कर सकते हैं. ये क्लीयर बोट चार्जिंग सिस्टम के साथ ही डीजल से भी चल सकता है.
इन कुंडों के सफाई में मिलेगी मदद
रोबोट द्वारा साफ होने वाले कुंडों में लक्ष्मी कुंड, सूरज कुंड, दुर्गा कुंड, क्रीम कुंड, पुष्कर तालाब, पिशाच मोचन कुंड, कंदवा कुंड, मणिकर्णिका कुंड सहित अन्य कुंड भी शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: PM Modi, Robot, UP news, Varanasi news