रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी: मां गंगा के स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narandra Modi) द्वारा किया गया प्रयास जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगा. भोजपुरी सिमेना के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan singh) और ऐक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की आने वाली फिल्म ‘हर हर गंगे’ मां गंगा की स्वच्छता को लेकर पीएम मोदी के किए प्रयासों को दर्शकों तक पहुंचाएगी. महादेव की नगरी काशी में इन दिनों गंगा किनारे अस्सी घाट पर भोजपुरी फिल्म ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग चल रही है.
फिल्म की शूटिंग के लिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इन दिनों वाराणसी में गंगा किनारे घूमते नजर आ रहे है. बीते दो दिनों से वाराणसी के अस्सी घाट पर इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है. भोजपुरी सुपर स्टार को देखने के लिए घाटों पर भीड़ भी देखने को मिल रहा है.
फिल्म करना मेरे लिए सौभाग्य की बात
वाराणसी में हो रहे इस फिल्म के शूटिंग के कारण एक बार फिर बनारस में लाइट,एक्शन कैमरा की आवाज सुनाई दे रही है. भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बताया कि ये फिल्म मां गंगा के स्वच्छता अभियान को लेकर किए गए प्रयासों को आम जन तक पहुंचाएगी इसके अलावा मां गंगा के धार्मिक महत्व के बारे में भी लोगो को बताएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से रियलिस्टिक है.फ़िल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म के लिए मुझे चुना है ये मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है.
.