वाराणसी: यूपी एमएलसी चुनाव (UP MLC Chunav) के नामांकन के आखिरी दिन वाराणसी एमएलसी सीट पर सपा और बीजेपी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.सपा बीजेपी (SP-BJP) के पर्चा दाखिल करने के बाद वाराणसी एमएलसी सीट(MLC Seat) का सियासी समीकरण अब पूरी तरह बदल गया है.अब वाराणसी (Varanasi) एमएलसी सीट पर लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.पहले इस सीट पर बाहुबली बृजेश सिंह और सपा में सीधी टक्कर देखने को मिल थी.लेकिन नामांकन के आखरी दिन बीजेपी उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी होने के साथ इस सीट का सियासी समीकरण पूरी तरह से बदल गया.बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन वाराणसी एमएलसी सीट से सुदामा पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया जिसके बाद वो कलेक्ट्रेट पहुंचे औऱ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.उसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने इस सीट से जीत की दावेदारी की.उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था इसलिए बाहुबली बृजेश सिंह यहां से चुनाव जीत गए लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.
सपा बीजेपी कर रही जीत का दावा
वहीं दूसरी तरफ सपा के उमेश यादव का दावा है कि इस बार वाराणसी एमएलसी सीट से सपा की ही जीत तय है.अब देखने की बात होगी कि माफिया से माननीय बने एमएलसी बृजेश सिंह अपनी एमएलसी की कुर्सी पर बरकरार रह पाते हैं या फिर बीजेपी के द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने के बाद उनको हार का सामना करना पड़ता है. बताते चलें कि इस सीट पर पिछले दो बार से बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का ही कब्जा है.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Varanasi news