उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब पॉलिटिकल पार्टियों ने कमर कस ली है. सोशल मीडिया (Social Media) पर पार्टी के प्रचार के लिए पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महिलाओं की स्पेशल टीम को तैयार करने का काम शुरू कर दिया है.सपा के वोमेन वार रूम (Women War Room) में महिला कार्यकर्ताओं को सोशल इंजीनियरिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा है.इसके साथ ही महिला स्पेशल टीम लगातार सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए पार्टी का प्रचार प्रसार भी कर रही है.सुबह से शाम तक समाजवादी पार्टी के वोमेन वार रूम में ये काम किया जा रहा है.सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली महिला कार्यकर्ताओं को अलग-अलग शिफ्ट में यहां ट्रेनिंग दी जा रही है.वाराणसी में सोशल मीडिया पर बीजेपी को करारा जवाब दिया जाए इसके लिए समाजवादी पार्टी ने होमवर्क शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया से जोड़ रही महिलाएं
सामाजवादी पार्टी की महिला विंग से जुड़ी प्रियांशु यादव ने बताया कि पार्टी के एजेंडे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वोमेन वार रूम काम कर रहा है. इसके साथ ही हम लोग पार्टी से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए जोड़ सकें इसका प्रयास किया जा रहा है.इन सब के अलावा महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग
सपना जायसवाल ने बताया कि दो से तीन घण्टे सोशल मीडिया पर समय देकर अब वो पार्टी का प्रचार कर रही हैं और समाजवादी पार्टी के नीतियों को कैसे दूसरों तक पहुंचाया जाए इसकी ट्रेनिंग भी उन्हें यहां मिल रही है.बताते चलें कि कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने रोड शो और रैलियों के बजाय सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है,जिस पर अब पार्टियों ने काम करना भी शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Samajwadi party, UP Chunav 2022, UP Election 2022, Varanasi news