रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल, वाराणसी
वाराणसी:- महामना की बगिया काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्र फिर आंदोलन की राह पर है.विश्वविद्यालय से संचालित सेंट्रल हिन्दू स्कूल (CHU) में ई लॉटरी सिस्टम के जरिए एडमिशन को लेकर बीते 22 दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे हैं और अब छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है.शनिवार को इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVB) के छात्रों ने विश्वविद्यालय के सेंट्रल ऑफिस के बाहर अनशन की शुरुआत की.अनशन पर बैठे छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
छात्र अभय सिंह ने बताया कि बीते 22 दिनों से लगातार विद्यार्थी परिषद के छात्र इस मुद्दे को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं.हम लोगों ने सीएचएस (CHS) में प्रवेश प्रकिया को लेकर वीसी को ज्ञापन सौपने के साथ ही कई अभियान चलाए.लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मुद्दे को लेकर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.जिससे नाराज छात्र अब भूख हड़ताल पर हैं.छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यदि हमारी मांगो को नहीं माना और जल्द से जल्द प्रवेश में ई लॉटरी सिस्टम और मेरिट को खत्म नहीं किया तो हम आगे और उग्र आन्दोलन भी करेंगे.
लगातार जारी है विरोध
बताते चलें कि बीते 22 दिनों से इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय में तमाम छात्र संगठन और अभिभावक मंच से जुड़े लोग लगतार कभी विश्वविद्यालय तो कभी सेंट्रल हिन्दू स्कूल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.लोगो का आरोप है कि ई लॉटरी सिस्टम के कारण मेघावी छात्रों को स्कूल में एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.कोरोना के वक्त विश्वविद्यालय का फैसला ठीक था लेकिन अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं तो विश्वविद्यालय को पुरानी व्यवस्था को बहाल करना चाहिए.
.
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!
फायदेमंद होते है घुंघराले बाल, मानव विकास में भी रहा है उनका योगदान- शोध