वाराणसी. बाबा शिव की नगरी वाराणसी (Varanasi) में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर वीडियोग्राफी सर्वेक्षण सोमवार को लगातार तीसरे दिन जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्ञानवापी सर्वे टीम (Gyanvapi Masjid Survey Team) से एक सदस्य को हटा दिया गया है. इन पर सर्वे की जानकारी लीक करने का आरोप है. ज्ञानवापी सर्वे में शामिल वरिष्ट पत्रकार डॉ रामप्रसाद सिंह को सर्वे में शामिल होने से रोका गया. सर्वे की जानकारी लीक करने के आरोपों में ये कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि सर्वे की जानकारी को बाहर बताए जाने के संदर्भ में उन्हें अंदर जाने से रोका गया है.
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का अदालत द्वारा अनिवार्य वीडियोग्राफी सर्वेक्षण आज लगातार तीसरे दिन कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ. मस्जिद कमेटी की आपत्तियों के बीच पिछले हफ्ते सर्वेक्षण को रोक दिया गया था. वहीं वादी पक्ष के अधिवक्ता विष्णु जैन अस्वस्थ होने के कारण पहले ही निकल गए.
Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष के सोहन लाल आर्य का बड़ा दावा, बोले- सर्वे के दौरान मिला शिवलिंग
बाकी टीम अभी सर्वे कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आज तहखाने के अंदर एक हिस्से में जमा मलबे व पानी को निकाल कर वीडियोग्राफी कराई गई. वहीं ज्ञानवापी के गुंबद की आज फिर वीडियोग्राफी हुई. इसकी बनावट की हाई लैंस कैमरे से फोटोग्राफी भी की गई.
We spoke with all stakeholders and reached a consensus that it’s important to follow court’s order. We also cleared people’s misconceptions, worked on confidence building. The 3-day survey has ended. We thank the people of Kashi for their cooperation: Satish Ganesh, Varanasi CP pic.twitter.com/CfY0ReumS8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2022
बता दें कि अदालत के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को चार-चार घंटे में 80 से 85 फीसदी ही सर्वे ही हुआ था.17 मई को सर्वे रिपोर्ट वाराणसी की सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में पेश की जाएगी. इस मामले में यूपी प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि काशी में ज्ञानवापी मस्जिद में चल रहे सर्वे की जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को दी गई है. प्रमुख सचिव गृह ने बताया आज 2 घंटे में सर्वे का काम खत्म हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Allahabad high court, CM Yogi, Gyanvapi Masjid, Gyanvapi Mosque, Kashi Vishwanath Dham, UP news, Varanasi news, Varanasi Police