वाराणसी: मकर संक्रांति पर गंगा स्नान (Ganga Snan) और दान का विशेष महत्व है.लेकिन कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) के बीच आप घर पर स्नान कर गंगा में डुबकी का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं.घर में आसान उपायों के जरिए ये सम्भव हो सकता है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य और प्रकांड विद्वान पंडित दीपक मालवीय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान घर में नहाने के पानी मे गंगा जल की कुछ बूंदे डालकर आप इस आपदा के समय गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे.
इसके अलावा भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर लाल वस्र,गेंहू,मसूर की दाल,लाल फूल का दान देकर आप भगवान सूर्य को प्रसन्न कर अक्षय पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं. इन उपायों से भगवान भाष्कर प्रसन्न होकर वैभव और आयुष प्रदान करेंगे. बताते चले कि मकर संक्रांति पर दान से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. पंडित दीपक मालवीय ने बताया कि अलग-अलग प्रदेशों में इस पर्व को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार साल में 12 संक्रांति होते है लेकिन इसमें मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं.
बन रहा खास संयोग
दीपक मालवीय ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति पर खास संयो बन रहा है. रोहिणी नक्षत्र में मकर सक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. जो भारत के लिए उन्नति वाला और विकास के रास्ते पर चलने वाला होगा.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news