Varanasi: कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है.
वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान नेताओं की विवादित बयानबाजी का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता और वाराणसी (Varanasi) की पिंडरा विधानसभा के प्रत्याशी अजय राय (Ajay Rai) के खिलाफ शनिवार देर शाम को फूलपुर थाने में राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है. अमर्यादित भाषा का प्रयोग, राजित तारा गांव में बगैर अनुमति के जनसभा सहित अन्य आरोपों में फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम (FST) के उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार, भड़काऊ भाषण पर आरओ से तीन दिन में जांच कराई गई थी. अजय राय को नोटिस देकर जवाब मांगा गया. इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) के लिए अमर्यादित बोल बोलते हुए दिख रहे हैं. वह राशन में मिलने वाले नमक के बारे में बोलते-बोलते मर्यादा भूले हैं. उन्होंने कहा कि वो नमक रखे रहिये 7 तारीख को मोदी और योगी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था.
UP: गोरखपुर में CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज
सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि राजद्रोह सहित विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अजय राय के मुताबिक उन्होंने सात मार्च के बाद देश से योगी-मोदी नहीं बल्कि राशन की दुकानों पर मिल रहे खराब नमक को मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. बता दें कि अजय राय कांग्रेस के तरफ से पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हैं. यही नहीं, वह 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के विपक्ष में कांग्रेस के तरफ से प्रत्याशी भी रहे थे और बुरी तरह हार मिली थी.
.
Tags: CM Yogi, PM Modi, UP Assembly Election 2022, UP police, Varanasi DM, Varanasi news, Varanasi Police