होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Holi Special Buses: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, वाराणसी से दिल्‍ली-लखनऊ के लिए चलेंगी 40 बसें

Holi Special Buses: होली पर घर जाने में नहीं होगी परेशानी, वाराणसी से दिल्‍ली-लखनऊ के लिए चलेंगी 40 बसें

वाराणसी से 40 होली स्‍पेशल बसें चलेंगी.

वाराणसी से 40 होली स्‍पेशल बसें चलेंगी.

Holi 2023 Special Buses: वाराणसी परिक्षेत्र से 40 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. यूपी परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्रीय प्रब ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

    वाराणसी. रंगों के त्योहार की होली (Holi 2023) की खुमारी अब दिखने लगी है. खुशियों के इस महापर्व को हर कोई अपने परिवार के साथ मनाना चाहता है. वहीं, होली के पर्व पर लोग आसानी से अपने घर पहुंच सकें, इसके लिए यूपी परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसों को चलाने का फैसला किया है. वहीं, वाराणसी परिक्षेत्र से 40 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा पहले से चल रही बसों के फेरों को भी बढ़ाने का फैसला लिया है.

    परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि त्योहारों के सीजन में लखनऊ, गोरखपुर और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इसको देखते हुए इन रूटों पर 40 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा ऑन डिमांड भी दिल्ली के लिए बसों को चलाया जाएगा. होली स्पेशल बसों का संचालन 4 मार्च से शुरू होगा. जबकि 12 मार्च तक लगातार ये बसें चलेंगी.

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    इन रूटों पर बढ़ेंगे फेरे
    गौरव वर्मा ने साथ ही बताया कि वाराणसी से जौनपुर के लिए भी यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है, लिहाजा जौनपुर के लिए चलने वाली बसों की फेरे भी बढ़ाए जाएंगे. इसके अलावा शक्तिनगर और आजमगढ़ जाने वाले बसों के भी फेरे बढ़ेंगे.

    कर्मचारियों को मिलेगा इंसेंटिव
    परिवहन निगम के वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि 4 से 12 मार्च के बीच जो बसें चलेंगी और इस बीच जो कर्मचारी काम करेगा उसे 3000 रुपये का इंसेंटिव भी दिया जाएगा.दरअसल यूपी परिवहन निगम होली पर यात्रियों को परेशानी से बचाने की कवायद में जुट गया है.

    Tags: Holi, Holi festival, UP Roadways, Varanasi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें