रिपोर्ट: अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोडवेज बसों में यात्रियों का स्वागत अब रेड कार्पेट पर होगा. इसके लिए परिवहन निगम की वाराणसी इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. भीषण गर्मी से बचाव के लिए जनरथ बसों में रेड कार्पेट बिछाने के साथ बसों की रिमॉडलिंग कराई जाएगी, ताकि आने वाले महीने अप्रैल, मई और जून में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो. माना जा रहा है कि बस की रिमॉडलिंग का काम इसी महीने पूरा हो जाएगा.
वाराणसी परिक्षेत्र के प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि जनरथ बसों की शुरुआत इसलिए हुई थी कि कम पैसों में यात्रियों को एसी बसों का सफर कराया जा सके. लेकिन, अब इन्हीं बसों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. इससे यात्रियों का सफर और भी आराम दायक हो सकेगा. इसके लिए बसों के फ्लोर पर रेड कार्पेट लगाए जाएंगे. इसके अलावा जनरथ बसों के टूटे शीशे को भी बदला जा रहा है. इतना ही नहीं, उसमें फैन भी लगाए जाएंगे ताकि भीषण गर्मी में लू के थपेड़ों से के बीच यात्री आराम से सफर कर सकें.
स्टेशन पर भी बढ़ेंगी सुविधाएं
बसों के अलावा स्टेशन पर भी गर्मी से यात्रियों को बचाने के लिए तमाम कवायद की जा रही हैं. इसके तहत स्टेशन पर पर्दा लगाने के साथ वहां कूलर और अतिरिक्त पंखे की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा मुक्त पेयजल भी यात्रियों को मिलेगा. बता दें कि वैज्ञानिकों के भीषण गर्मी के भविष्यवाणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी और अब उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pm narendra modi, UP news, UP Roadways, Varanasi news