वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी और आसपास के इलाके में बीते दो दिनों से बदले मौसम के मिजाज ने आम लोगों के साथ ही किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है. बेमौसम बारिश से जहां गलन बरकरार है, तो वहीं दूसरी तरफ बारिश के कारण सरसों, गेहूं, आलू, सब्जियों के अलावा फूलों की खेती करने वाले किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक दो दिनों में आसमान में छाए बादल छट जाएंगे, लेकिन ठंड और गलन लोगों को परेशान करेगी.
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की माने तो पछुआ हवाओं के कारण आने वाले तीन से चार दिनों में पारा और गिरेगा जिससे ठंड गलन बढ़ेगी. बताते चलें कि शुक्रवार की रात से वाराणसी में बूंदाबांदी का जो दौर शुरू हुआ, वह शनिवार और रविवार को भी जारी रहा. सोमवार को भी वाराणसी के आसमान में बादल छाए रहे. इस दौरान हुई बारिश के कारण शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक तापमान में कमी-बेसी होती रही.
जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने किसानों को बेमौसम की बारिश से फसलों को बचाने का सुझाव दिया है. गुप्ता ने बताया कि जनवरी के महीने में बारिश के कारण आलू के अलावा अन्य सब्जियों की फसलों को नुकसान हुआ है. इस बारिश से आलू में झुलसा रोग की आशंका बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें, ताकि झुलसा रोग उनकी मेहनत पर पानी न फेरे. (रिपोर्ट – अभिषेक जायसवाल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news, Weather news
तमिलनाडु में तैयार होंगे विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, कल पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला, तस्वीरों में देखें खूबसूरती
अमेरिका-फिनलैंड की टेक्नोलॉजी से बने पीएम आवास योजना के मकान, पीएम मोदी चेन्नई में करेंगे उद्घाटन, देखें PHOTOS
IPL 2022: हार्दिक पंड्या अब तक नहीं हारे आईपीएल फाइनल, नजर रिकॉर्ड 5वें खिताब पर