लखनऊ: जीएसटी अधिकारी बन ठगने वाले गिरफ्तार. नीली बत्ती लगा कार से चलते थे जालसाज़. जीएसटी अधिकारी बन दुकानों पर मारते थे छापा. मेडिकल दुकानदारों से हड़प लेते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन. हड़पे इंजेक्शन्स को ऊंचे दामों पर बेचते थे आरोपी. पीजीआई पुलिस ने रितेश उपाध्याय और अखंड प्रताप सिंह को किया गिरफ्तार.आरोपियों से नीली बत्ती लगी कार बरामद.