रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) जिले की रहने वाली आकांक्षा त्रिवेदी ने मिसेज इंडिया कोहिनूर (Miss India Kohinoor) का खिताब अपने नाम किया है. यूं तो आकांक्षा पेशे से प्रोफेसर हैं, लेकिन सूबे की राजधानी लखनऊ में हुए कम्पटीशन में उन्होंने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा और मिसेज इंडिया कोहिनूर का तमगा अपने नाम किया. उनके इस कामयाबी से उनके घर के साथ कॉलेज में खुशी का महौल है. बताते चलें कि इस कम्पटीशन में अलग- अलग राज्यों से कुल 80 मॉडल्स शामिल हुई थी.
आकांक्षा ने बताया कि स्कूल टाइम में वो सबसे कमजोर छात्रा थी और क्लास रूम में वो सबसे पीछे बैठा करती थी. इसके अलावा उन्हें मेकअप और अन्य चीजों का भी शौक नहीं था. जिसके कारण उनके फ्रेंड भी उन्हें बैक बेंचर और टॉम बॉय कहकर चिढ़ाते थे. 10वीं कक्षा तक बैक बेंचर रहने वाली आकांक्षा ने पढ़ाई में मेहनत की और अपने हौसले के दम पर उन्होंने ने पीएचडी और नेट क्वालीफाई कर बीएचयू से सम्बद्ध वसंत कॉलेज फॉर वुमेन में प्रोफेसर के पद पर तैनात हुईं. इसी के साथ मिसेज इंडिया कोहिनूर का खिताब भी अपने नाम किया है.
पिता और पति ने किया सहयोग
आकांक्षा ने बताया कि उनके इस सफलता के लिए उनके माता-पिता और उनके पति के साथ स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों ने काफी मदद की है. उन्हें प्रेरित भी किया है. बताते चलें कि आकांक्षा के पिता शिशिर त्रिवेदी डिप्टी एसपी से रिटायर्ड हैं.
80 मॉडल्स हुई थी शामिल
यूपी के राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कम्पटीशन में देश के अलग-अलग राज्यों की 80 मॉडल्स शामिल हुई थी. कई स्टेप के टफ कम्पटीशन के बाद आकांक्षा त्रिवेदी ने ये खिताब अपने नाम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Banaras Hindu University, Banaras news, Fashion, UP news, Varanasi news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी