होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi Crime News: यूपी में पिटाई का खौफनाक बदला, साढ़े चार साल के बच्चे की ले ली जान, जानें मामला

Varanasi Crime News: यूपी में पिटाई का खौफनाक बदला, साढ़े चार साल के बच्चे की ले ली जान, जानें मामला

यूपी में थप्पड़ का सबसे खौफनाक बदला

यूपी में थप्पड़ का सबसे खौफनाक बदला

Varanasi Police: बदले की यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की है. यहां साढ़े चार साल के अबू इस्माइल को अगवा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : रवि पांडेय

वाराणसी. अपराध की कई वारदात बदले की आग का अंजाम हैं. कई बार-बार छोटी बातों का बदला लेने के लिए ऐसी वारदात को अंजाम दिया जाता है, जिससे हर किसी के होश उड़ जाते हैं. एक युवक ने ऐसा ही बदला लिया. उसने अपने साथ मारपीट करने वाले लड़के को सबक सिखाने के लिए उसके साढ़े चार साल के भाई को मार डाला.

बदले की यह खौफनाक वारदात उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की है. यहां साढ़े चार साल के अबू इस्माइल को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को 18 साल के शाहिद नाम के युवक ने अंजाम दिया है. ऐसा पुलिस का दावा है. पुलिस के मुताबिक, शाहिद नाम का यह आरोपी टॉफी दिलाने के बहाने अबू को अपने साथ लेकर गया था और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. शाहिद ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद अब्बू के शव को पहले बोरे में बंद किया और फिर उसे थर्माकोल के बक्से में बंद कर कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

सीसीटीवी ने खोला राज

अबू टॉफी लेने के लिए शनिवार रात करीब 9 बजे अपने घर से बाहर निकला था. इसके बाद से उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. पुलिस और परिजनों ने रात भर उसे तलाशा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो अबू एक युवक के साथ नजर आया. पुलिस ने उसकी पहचान शाहिद के रूप में की, जो अपने चाचा के जनरल स्टोर्स पर काम करता था.

मारपीट का घिनौना बदला

आरोपी शाहिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अबू के बड़े भाई जियान से नफरत करता था. दोनों के बीच किसी बात पर खटपट हुई थी. विवाद इतना बढ़ा था कि जियान ने शाहिद की पिटाई कर दी थी. अपने से कम उम्र के लड़के से पिट जाने की वजह से शाहिद का उसके दोस्तों ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था. रोज-रोज उड़ने वाले अपने मजाक से खफा होकर शाहिद ने जियान से बदला लेने के लिए उसके छोटे भाई को मारने का प्लान बनाया. उसे पता नहीं था कि ऐसा करते हुए वह सीसीटीवी में कैद हो जाएगा. इस सुराग से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई.

Tags: Crime in up, Innocent Murder, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें