होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi: गंगा आरती के दौरान विदेशी कलाकारों का कमाल! कैनवास पर उकेरी गंगा आरती की लाइव पेंटिंग

Varanasi: गंगा आरती के दौरान विदेशी कलाकारों का कमाल! कैनवास पर उकेरी गंगा आरती की लाइव पेंटिंग

Varanasi News: इन आर्ट वर्ल्ड के बैनर तले इस अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ, जिसमें बांग्लादेश, साउथ कोर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी.
 पूर्णिमा के चांदनी रात के बीच बाबा विश्वनाथ के शहर बनारस के गंगा तट का नजारा हर दिन अलग दिखता है. वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के शुरू होने के साथ ही देसी और विदेशी कलाकारों ने विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की लाइव पेंटिंग कैनवास पर उकेरा. रंग बिरंगे रंगों से गंगा आरती के खूबसूरती को कैनवास पर जिस किसी ने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.

इन आर्ट वर्ल्ड के बैनर तले इस अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन हुआ. जिसमें बांग्लादेश, साउथ कोरिया, दुबई के अलावा भारत के कई राज्यों के कलाकार शामिल रहें. इन आर्ट वर्ल्ड के फाउंडर प्रवीन करमाकर ने बताया कि तीन दिन के अंतरराष्ट्रीय पेंटिंग कॉम्पटीशन के अंतिम दिन देश विदेश से आए 12 कलाकारो ने गंगा आरती के दौरान रैंडम लाइव पेंटिंग बनाई है. जो गंगा आरती शुरू होने के साथ शुरू हुई और आरती के खत्म होने के साथ ही पेंटिंग पूरी हो गई. बता दें कि तीन दिन के इस कॉम्पटीशन में कुल 200 से ज्यादा कलाकार शामिल हुए थे.

इस थीम पर कलाकारों ने उकेरी पेंटिंग
कलाकारों ने गंगा आरती की खूबसूरती के साथ बनारस के नए-नए आयामों को कैनवास पर उकेर लोगों के सामने रखा. इनमें किसी ने गंगा आरती की थीम पर पेंटिंग बनाई, तो किसी ने पूर्णिमा की चांदनी रात और गंगा घाट के खूबसूरत नजारे को रंग और ब्रस के जरिए कैनवास ओर चित्रण किया. इसके अलावा घाटों की खूबसूरती और यहां के धार्मिक नजारे की थीम पर भी कलाकारों ने पेंटिंग बनाई.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

Tags: Varanasi Ganga Aarti

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें