वाराणसी (Varanasi) में कोरोना (Corona) के खिलाफ टीकाकरण अभियान में वृद्ध,युवा और किशोरों के बाद बुधवार से बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया.वाराणसी के शहरी क्षेत्र के दुर्गाकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हो गई.त्योहारों के बाद जिले में बच्चों के टीकाकरण के लिए शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे.अभियान के पहले दिन वाराणसी में टीकाकरण को लेकर बच्चों में उत्साह देखने को मिला.जिला प्रतिरक्षक अधिकारी डॉ वी एस राय ने बताया कि बच्चों के टीकाकरण के लिए कोर्बीवैक्स की 83 हजार डोज उपलब्ध है.जिले में 1 लाख 75 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है.होली की छुट्टियों के बाद अभियान में तेजी लाकर युद्धस्तर पर बच्चों के टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा.
28 दिन बाद दूसरी डोज
डॉ वी एस राय ने बताया कि कोर्बीवैक्स की पहली डोज के 28 दिन बाद बच्चों को दूसरी डोज लगाई जाएगी.आज जिन बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है उन्हें 30 मिनट तक डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा जा रहा है. टीकाकरण कराने आई पाखी ने बताया कि उन्हें भी इंतजार था कि कब बच्चों का टीकाकरण होगा आज वो इंतजार खत्म हो गया है. करण ने बताया कि दूसरे लोगों को भी जल्द से जल्द टीकाकरण कराना चहिए जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकें.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine news, Varanasi news