बाबा विश्वनाथ के धाम बनारस (Banaras) से शक्ति के धाम मां वैष्णो देवी (VaishoDevi) के दरबार जाने वाले भक्तों को सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है.नवरात्र (Navratri) से पहले वाराणसी (Varanasi) के लाल बहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत 31 मार्च से हो गई है.बताते चले कि हाल में ही तीर्थयात्रियों के लिए वाराणसी से गोरखपुर के लिए भी सीधी विमान सेवा की शुरुआत हो गई.अब वाराणसी से जम्मू की उड़ान की शुरुआत हुई है.वाराणसी एयरपोर्ट पर पहली बार इस विमान से जम्मू जा रहे यात्रियों का स्वागत एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उनका माल्यापर्ण कर किया.वाराणसी एयरपोर्ट की डायरेक्टर सुजाता सान्याल ने बताया कि इंडिगो एयरलाइन्स ने आज से सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) वाराणसी से जम्मू के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत की है.इस विमान में एक साथ 100 यात्री सफर कर सकेंगे.
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा
विमान सेवा के जरिए अब बाबा विश्वनाथ के धाम से वैष्णो देवी जाना पर्यटकों के लिए आसान हो गया है.महज 2 घण्टे में पर्यटक इस फ्लाइट के जरिए वैष्णो देवी जा सकेंगे.सप्ताह में तीन दिन शाम 4 बजकर 5 मिनट पर ये फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 5 बजकर 40 मिनट पर जम्मू एयरपोर्ट पहुंचेगी.फिर वही विमान शाम 6 बजकर 25 मिनट पर जम्मू से उड़ान भरकर रात 8 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी आएगा.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kashi Vishwanath Dham, Varanasi Airport, Varanasi news