वाराणसी: कथक सम्राट पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज (Birju Maharaj) का निधन हो गया.रविवार देर रात दिल्ली (Delhi) में उन्होंने अपनी आखरी सांसे ली.लखनऊ संगीत घराने से ताल्लुक रखने वाले बिरजू महाराज का बनारस (Banaras) से भी गहरा नाता रहा है.हर वर्ष होने वाले संकट मोचन (Sankat Mochan) संगीत समारोह में पंडित बिरजू महाराज जरूर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते थे.उनके निधन की ख़बर मिलते ही बनारस के संगीत घराने में शोक की लहर दौड़ गई.
पीएम मोदी (Pm Modi) के प्रस्तावक और पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र ने उनके निधन को संगीत जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताई.पंडित छन्नूलाल मिश्र (Channulal Mishra) ने बताया कि बिरजू महाराज बड़े कथक नर्तक के साथ ही उनके रिश्तेदार भी थे. उनके निधन की खबर से मैं मर्माहत हूं.इस मुश्किल समय में ईश्वर उनके परिवार को हिम्मत दे.छन्नूलाल मिश्र ने उनके निधन पर रामायण की चौपाई सुनाते हुए कहा कि होइए वही जो राम रची राखा.
गायन वादन नृत्य का अद्भुत संगम थे
उत्तर प्रदेश के संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित डा.राजेश्वर आचार्य (Rajeshwar Aachary) ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि संगीत जगत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है.संगीत के ऐसे प्रतिभाशाली कभी कभी जन्म लेते है.पंडित बिरजू महाराज पूर्ण संगीत पुरुष थे,गायन वादन,नृत्य का अद्भुत संगम था. उनका निधन संगीत घराने के लिए अपूर्णीय क्षति है आज विश्व ने बहुत बड़े कलाकार को खो दिया.उनकी इस परंपरा को संगीत जगत के लोगो को जिंदा रखना पड़ेगा.
रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल-वाराणसी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Varanasi news