होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi News: BHU में मनचलों को लड़कियां पढ़ाएंगी शराफत का पाठ, कहा- विवि और पुलिस के बूते की बात नहीं

Varanasi News: BHU में मनचलों को लड़कियां पढ़ाएंगी शराफत का पाठ, कहा- विवि और पुलिस के बूते की बात नहीं

लाठी डंडे लेकर छात्राओं ने निकाला मार्च

लाठी डंडे लेकर छात्राओं ने निकाला मार्च

BHU Student Protest: भगत सिंह छात्र मोर्चा के नेतृत्व में छात्राओं ने ये मार्च निकाला. चेतावनी मार्च में शामिल छात्रा आ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाले बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) में लड़कियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कैंपस में पिछलें दिनों हुई छेड़खानी की 4 वारदात से छात्राओं में डर के साथ नाराजगी का माहौल है. लड़कियों की यही नाराजगी सोमवार को सड़कों पर दिखी. विश्वविद्यालय की छात्राएं खुद की सुरक्षा के लिए लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतरीं और चेतावनी मार्च निकाला. कैंपस के काशी विश्वनाथ मंदिर से छात्राओं ने इसकी शुरुआत की और विभिन्न रास्तों से होते हुए ये मार्च बीएचयू सिंह द्वार पहुंचा.

भगत सिंह छात्र (BCM) मोर्चा के नेतृत्व में छात्राओं ने ये मार्च निकाला. चेतावनी मार्च में शामिल छात्रा आकांक्षा आजाद ने बताया कि हम लड़कियों ने विश्वविद्यालय में अब खुद की सुरक्षा के लिए ये लाठी डंडे उठाए हैं. अब हम ऐसे मनचलों को कैंपस में खुद ही सबक सिखाएंगे. क्योंकि पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस में लड़कियों की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

20 दिन हुई 4 वारदात

कैंपस में हुई छेड़खानी की बात करें तो 20 दिन में छात्राओं से 4 वारदात हुई हैं. इनमें पहली वारदात 8 जनवरी को हुई थी. उसके बाद 13 जनवरी को आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) की स्टूडेंट से हैदराबाद गेट के करीब मनचलों ने छेड़खानी की, जिसकी रिपोर्ट चितईपुर थाने में लिखी गई थी. इन दोनों मामलों के बाद 21 जनवरी को लिमडी चौहारे पर छात्रा से छेड़खानी हुई है. इस मामले के 4 दिन बाद लिफ्ट देने के नाम पर ब्लाइंड स्टूडेंट से हुई छेड़खानी के बाद बीएचयू की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए.

Tags: Banaras Hindu University, BHU Protest, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें