रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसी
वाराणसी:-डॉक्टर तो आपने खूब देखें होंगे और इलाज भी कराया होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे डॉक्टर से मिलवाते हैं जो दुनियां के सबसे अनोखे डॉक्टर्स में से एक हैं.वाराणसी (Varanasi) के ये अनोखे डॉक्टर किसी आलीशान भवन में नहीं बल्कि वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध गंगा घाटों पर अपनी चलती फिरती ओपीडी चलाते हैं.गंगा (Ganga) की लहरों पर नाव पर सवार होकर घाटों पर पहुंचते हैं और मरीजों की सेवा करते हैं.खास बात ये है कि अपने इस अनोखे ओपीडी में डॉ वीएन मिश्रा किसी मरीज से भी कोई फीस नहीं लेते.इसके साथ ही वो इन मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी देते हैं.सप्ताह में एक दिन शनिवार को वाराणसी में इनकी ये अनोखी ओपीडी चलती है और मरीजों को मुफ्त में इलाज मिलता है.बताते चले कि डॉ वी एन मिश्रा बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग में सीनियर डॉक्टर हैं.
चार सालों से चला रहे हैं ओपीडी
डॉ वी इन मिश्रा ने बताया कि घाट किनारे रहने वाले नाविक और यहां को बाशिंदें जो चिकित्सीय सेवा से दूर रहते हैं उनके लिए उन्होंने घाटों पर ओपीडी सेवा की शुरुआत की थी.जो निरतंर चली आ रही है.इस सेवा के तहत वो हर शनिवार को वाराणसी के अलग-अलग घाटों पर शाम को अपनी ओपीडी चलाते हैं और मरीजों का इलाज करते हैं.
लोग भी हैं बेहद खुश
जरूरत पढ़ने पर वो मरीजों को बीएचयू (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल भी बुला कर उनके इलाज के साथ दूसरी सेवाएं भी मुहैया कराते हैं.वाराणसी के इस अनोखे डॉक्टर की अनोखे ओपीडी से घाट किनारे रहने वाले लोग भी बेहद खुश हैं.इनके मरीजों की माने तो घाट पर ओपीडी के जरिए मरीजों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती.अब मरीज के पास खुद डॉक्टर आकर उनका इलाज करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |