कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दबंगों से खाली कराया घर,चंद घण्टों में फिर कब्जा
अभिषेक जायसवाल
वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में पुलिस की कार्य प्रणाली फिर सवालों के घेरे में है. कोर्ट के आदेश के बाद कैंट थाने की पुलिस जिन दबंगों से घर को खाली कराकर मकान मालिक को वापस कराया था, उसी घर पर चंद घंटों बाद फिर दबंगों ने धावा बोला और वापस घर में घुसकर कब्जा कर लिया. आरोप है कि पीड़ित पक्ष इस पूरे घटना के समय डायल 112 पर कॉल किया, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. जिसके बाद पीड़ित न्याय के लिए अब पुलिस के आला अफसरों से शिकायत की है.
दरसअल कैंट थाना क्षेत्र के पत्रकार पुरम कॉलोनी में आफरीन बेगम नाम की शख्स का मकान था. हाल में ही इस मामले में कोर्ट ने आदेश जारी कर मकान में रह रहे दबंगों को खाली कराने का वाराणसी के पुलिस कमिश्नर (Varanasi Police) को दिया था. इस आदेश के बाद 2 मार्च को पुलिस ने मकान को खाली भी कराया, लेकिन उसके चंद घण्टों के बाद दबंगों ने फिर से मकान पर काबिज हो गए. आरोप ये भी है कि जिस वक्त ये सब कुछ हुआ उस समय वहां पुलिस के कुछ जवान भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने किसी को रोका नहीं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
शिकायतकर्ता इमरान कादरी ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत वाराणसी के एडिशनल सीपी संतोष सिंह से की है. वहीं इस मामले में एडिशनल सीपी संतोष सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. उनका कहना है कि यदि ऐसा हुआ है, तो दोबारा से घर में कब्जा जमाए लोगों पर एक्शन लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Uttar pradesh news, Varanasi news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...