होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Varanasi Tent City: गंगा किनारे टेंट सिटी में लेने हैं सात फेरे तो फटाफट करें बुकिंग, जानें खर्चा और सुविधाएं

Varanasi Tent City: गंगा किनारे टेंट सिटी में लेने हैं सात फेरे तो फटाफट करें बुकिंग, जानें खर्चा और सुविधाएं

Varanasi Tent City: वाराणसी टेंट सिटी में अब शादी भी हो सकेंगी.

Varanasi Tent City: वाराणसी टेंट सिटी में अब शादी भी हो सकेंगी.

Varanasi Tent City: वाराणसी में गंगा किनारे बनी टेंट सिटी में अब लोग सात फेरे भी लें सकेंगे. टेंट सिटी के जनरल मैनेजर व ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में गंगा किनारे बनी टेंट सिटी (Varanasi Tent City)में अब लोग सात फेरे भी लें सकेंगे. इसके लिए टेंट सिटी का संचालन करने वाली कंपनी ने टैरिफ भी जारी कर दिया है. टैरिफ जारी करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गई हैं. वहीं, इसके लिए इंक्वायरी भी आने लगी हैं. बता दें कि टेंट सिटी में बड़े हॉल के अलावा मंडप, द्वार पूजा स्थल और बारात घर बनाया गया है.

टेंट सिटी के जनरल मैनेजर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि 5 लाख रुपये खर्च कर लोग गंगा किनारे सात फेरे लेकर अपने विवाह को यादगार बना सकते हैं. 5 लाख रुपये के टैरिफ पर लोगों को हॉल, स्टेज, मंडप और द्वार पूजा स्थल डेकोरेशन के साथ मिलेगा. इसके अलावा लोगों को 1500 रुपये प्लेट के हिसाब से फूड का अतिरिक्त चार्ज लिया जाएगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

मां गंगा बनेंगी साक्षी
इस हॉल से सीधे मां गंगा और काशी के खूबसूरत ऐतिहासिक घाटों के दर्शन होंगे और मां गंगा वर-वधु के विवाह में साक्षी बनेंगी. बारात के लिए भी टेंट सिटी में ही व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी में शादी के लिए 8 फरवरी की पहली बुकिंग हुई है.

बर्थडे और सालगिरह के लिए भी बुकिंग
शादी विवाह के अलावा टेंट सिटी में लोग बर्थडे पार्टी और सालगिरह भी मना पाएंगे. बीते 15 दिनों में यहां करीब 50 से ज्यादा लोग अपने जीवन के पलों यादगार बनाने के लिए पहुंचे हैं.

वाराणसी में देश का पहला आध्यात्मिक टेंट
वाराणसी का यह टेंट सिटी देश का पहला आध्यात्मिक टेंट सिटी है. जहां पर्यटक गोवा जैसी मस्ती के साथ आध्यात्मिक एहसास भी कर पा रहे हैं. गंगा किनारे बनी इस टेंट सिटी में पर्यटकों को नॉनवेज और शराब नहीं परोसी जाती है. वहीं, इस टेंट सिटी से लोग सीधे बाबा विश्वनाथ के गंग द्वार के दर्शन भी कर सकते हैं.

Tags: Ganga river, Marriage news, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें