कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के खिलाफ जंग में देश भर में लॉकडाउन (Lockdown) है. इस दौरान एक ओर जहां यूपी पुलिस (UP Police) कोरोना योद्धा (Corona Warrior) बनकर उभरी है. जिस बनारस (Varanasi) में संक्रमण काल में भी अपनी ड्यूटी में पुलिस डटी है, वहीं उसी बनारस के एक थाने में तैनात दरोगा का एके-47 लहराता टिकटॉक वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो में एके-47 लेकर दरोगा अजय देवगन की सिंघम फिल्म के गाने पर चलते नजर आ रहे हैं. दरोगा का ये वीडियो शहर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है ओर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जब टिकटॉक का वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों तक बात पहुंच गई और फिल्म बनारस के इस दरोगा पर जांच बैठ गई है.
मामला वाराणसी के चौबेपुर थाने का है. यहां थाने पर सेकेंड अफसर के रूप में तैनात दरोगा हर्ष भदौरिया का ये वीडियो है. ये वीडियो उन्होंने कब और क्यों बनाया है, इन तमाम सारे पहलुओं की जांच एसएसपी ने एएसपी को सौंपी है. लेकिन फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें तो ये दरोगा हर्ष भदौरिया पश्चिमी यूपी के बहुत चर्चित दरोगा हैं. वहां से प्रशासनिक आधार पर इनका तबादला वाराणसी किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 02, 2020, 13:24 IST