रिपोर्ट- अभिषेक जायसवाल
वाराणसी. बनारस के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर शनिवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. पूजा पाठ और कर्मकांड कराने वाले बटुक धोती कुर्ता और माथे पर चंदन का टीका लगाकर क्रिकेट खेलते नजर आए. इतना ही नहीं वाराणसी में हुए इस क्रिकेट मैच में कमेंट्री भी देव वाणी संस्कृत भाषा में हुई. शास्त्रार्थ महाविद्यालय द्वारा इस अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में इस क्रिकेट टूर्नामेंट की प्रशंसा कर चुके हैं.
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मैदान में धोती कुर्ता में खिलाड़ियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए. हर चौके छक्के पर बटुकों ने तालियों के साथ हर-हर महादेव के नारों से खिलाड़ियों का जज्बा बढ़ाया. शास्त्रार्थ महाविद्यालय से जुड़े पवन शुक्ला ने बताया कि देव भाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए इस अनोखे मैच का आयोजन हुआ है. उन्होंने बताया कि ये क्रिकेट टूर्नामेंट ये बताता है कि पारम्परिक परिधान पहन कर भी खिलाड़ी खेल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
अनोखे परिधान में दिखे अंपायर
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर भी खास परिधान में नजर आए. लाल धोती कुर्ता और गले में रुद्राक्ष की माला पहन दो अंपायर खिलाड़ियों को जज करते रहे थे.
इन चार टीमों के बीच हुआ मैच
वाराणसी में आयोजित इस संस्कृत क्रिकेट टूर्नामेंट में शास्त्रार्थ महाविद्यालय, इंटरनेशनल चन्द्रमौलि चैरिटेबल ट्रस्ट, चंदा शास्त्री वेद वेदांत विद्यालय और सतुआ बाबा संस्कृत विद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|