वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने 44000 से अधिक वोटों से चुनाव जीता है.
वाराणसी. इस वक्त यूपी के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेयर पद पर बीजेपी उम्मीदवार ने चुनाव जीत लिया है. वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी अशोक तिवारी ने 44000 से अधिक वोटों से चुनाव जीता है. अशोक तिवारी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल श्रीवास्तव को हराकर वाराणसी के मेयर पद पर अपना कब्जा जमाया है. बता दें, यूपी निकाय चुनाव में वाराणसी नगर निगम का परिणाम काफी अहम माना जा रहा था.
वहीं इससे पहले आज बीजेपी मेयर प्रत्याशी अशोक तिवारी बढ़त मिलने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे. अशोक तिवारी ने मंदिर में बाबा काल की अष्टांग योग पूजा की. उन्होंने कहा कि चुनाव में बाबा और जनता का मिलेगा आशीर्वाद. पीएम मोदी ने विकास किया है, विकास को रथ को और आगे बढ़ाऊंगा.
आयोग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर परिणाम आने की पूरी संभावना है. हालांकि जहां पर मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम से हुए हैं वहां पर देर शाम तक फैसले आने की उम्मीद है. जबकि जहां बैलट पेपर के जरिए मतगणना हुई है वहां देर रात 12:00 बजे तक या अगले दिन सुबह नतीजे आने की संभावना है. हर चक्र की मतगणना के बाद स्पीकर के ज़रिये मतगणना की पूरी जानकारी अनाउंस किया जाएगा.
नगर निकाय चुनाव से जुड़ी अहम जानकारियां
प्रदेश में 353 मतगणना केंद्रों पर होगी वोटो की गिनती
राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियों को किया पूरा
सभी RO को मतगणना संबंधी जरूरी दिशा निर्देश दिये गए
सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
एक मतपेटी में लगभग 2400 वोट
लगभग 5 बूथ पर लगेगी 1 टेबल
नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये सफेद रंग का बैलेट पेपर
नगर पालिका अध्यक्ष के लिये हरे रंग का बैलेट पेपर
पालिका और पंचायत के सदस्यों के लिये गुलाबी बैलेट पेपर
पहले चरण के 37 जिलों में हुआ 52 फीसदी मतदान
दूसरे चरण के 38 जिलों में 53 फीसदी हुआ मतदान
17 मेयर और 1420 पार्षदों के लिये आएंगे नतीजे
199 नगर पालिका अध्यक्ष और 5327 सदस्य पदों के आएंगे नतीजे
544 नगर पंचायत अध्यक्ष और 7177 सदस्य पदों के आंगे नतीजे
4 करोड़ 32 लाख 38 हजार 891 लोगों ने किये अपने मताधिकार का प्रयोग
.
Tags: UP election results, UP news, Varanasi news