Women's Day Special: वाराणसी में महिला डॉक्टर डॉ शिप्रा धर ने अनोखी पहल की है.
वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) की एक महिला डाक्टर (Ladu Doctor) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के सपने को अपने अनूठे प्रयासों से पूरा कर रही हैं. उनके अस्पताल में अगर बेटी पैदा होती है तो न केवल डिलीवरी फीस माफ होती है बल्कि डिलिवरी रूम में उत्सव मनाया जाता है. इस अस्पताल की संचालिका डॉ शिप्रा धर ने अपने इस अनूठे प्रयास को कुछ साल पहले शुरू किया और अब तक करीब 350 बेटियों की मुफ्त डिलिवरी करा चुकी हैं. हर बार बेटी के पैदा होने पर उसके साथ सेल्फी लेकर अस्पताल के मुख्य गेट पर लगाई जाती है. यही नहीं, अब शाम को 4 से 6 बजे के बीच वो गरीब बेटियों को मुफ्त में अस्पताल कैंपस में पढ़ाने की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं.
बेटी बचाओ के साथ बेटी पढ़ाओं के संकल्प को अपने स्तर से पूरा करने वाली डॉ शिप्रा धर बताती हैं कि ये ख्याल उनके मन में तब आया, जब उन्होंने बेटियों का तिरस्कार देखा. वो बताती हैं कि उनके अस्पताल में जब बेटियां पैदा होती थीं और अगर सिजेरियन हुई तो घरवाले निराश हो जाते थे. ये बात उन्होंने अपने पति डॉ एमके श्रीवास्तव को बताई तो उन्होंने ये आइडिया दिया. कभी-कभी फाइनेंशियल दिक्कत आई लेकिन मां-बाप के चेहरे की खुशी के आगे दिक्कत छोटी लगी. धीरे-धीरे आनंद आने लगा और अब तक 350 बेटियां उनके अस्पताल में इस अभियान के तहत पैदा हुई हैं.
फीस माफ होने से परिजनों को मिलती है राहत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: International Women Day, Up news in hindi, Uttarpradesh news