जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर सदर में स्थित जिला अस्पताल में बुधवार को बेहद विचलित कर देने वाली तस्वीर देखने को मिली. इस तस्वीर को जिसने देखा उसका दिल पसीज गया. यहां मजबूर मां अपनी मासूम बच्ची को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए आनन- फानन में ठेले पर लादकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां बाल रोग विशेषज्ञ ने उस मासूम को देखने के बाद प्राथमिक उपचार किया और फिर बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया. हालांकि डॉक्टर जितनी देर में रेफर के कागजात बनाते तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया.
अपनी मासूम बच्ची को यूं मरता देख उसके मां-बाप करुण विलाप करने लगे. थोड़ी देर उन्होंने खुद को संभाला और फिर उसी ठेले पर शव लादकर अपने घर को चले गए. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद सीएमओ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल के जो भी अधिकारी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर का बताया जा रहा है. यहां रहने वाली महिला रेखा देवी की सात महीने की बेटी नीतू को सांस की परेशानी थी. मंगलवार 17 मई को बच्ची की हालत काफी बिगड़ गई, जिसके बाद रेखा अपने पति सुरेश कुमार पटेल के ठेले पर अपनी बच्ची के साथ अस्पताल पहुंची.
ये भी पढ़ें- यूपी में अब किसी नए मदरसों को नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार दिया. हालांकि इस दौरान बच्ची की हालात गंभीर होती गई, जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. वे बच्ची को रेफर के लिए कागज बना ही रहे थे कि उस मासूम ने दम तोड़ दिया. बच्ची की मौत के बाद बदहवास मां-बाप उसका शव उसी ठेले पर लादकर गए विलाप करते हुए अपने घर को चले गए.
ये भी पढ़ें- शाही ईदगाह में लड्डू गोपाल के अभिषेक की हिन्दू महासभा ने मांगी इजाजत, 1 जुलाई को सुनवाई करेगा कोर्ट
एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए जोर-शोर से मुहिम चलायी जा रही है, जिसके लिए पूरे प्रदेश भर के स्वास्थ्य विभाग व अस्पतालों में स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा साधारण व्यक्ति के रूप में औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जौनपुर के जिला अस्पताल से जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोग चिकित्सा विभाग पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर लक्ष्मी का कहना है मामले में जांच की जा रही है, जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Government Hospital, Jaunpur news, Viral video