होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /NCB को ऐसे मिली थी नोएडा में आईपीएस के घर करोड़ों के ड्रग्स कारोबार की सूचना

NCB को ऐसे मिली थी नोएडा में आईपीएस के घर करोड़ों के ड्रग्स कारोबार की सूचना

फाइल फोटो.

फाइल फोटो.

एनसीबी को भी इस कारोबार की सूचना बड़े ही नाटकीय अंदाज में मिली थी. जानकारों के अनुसार कुछ दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर ए ...अधिक पढ़ें

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने नोएडा में छापेमारी कर करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद की है. ड्रग्स बनाने की ये फैक्ट्री एक आईपीएस के घर चल रही थी. एनसीबी का दावा है कि देश में पकड़ी गई ये अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है. बरामद ड्रग्स स्यूडोएफीड्रीन बताई जा रही है.

    जानकारों की मानें तो ड्रग्स का ये खेल काफी समय से चल रहा था. पुलिस को भी कानों-कान इसकी भनक नहीं लगी थी. छापे की सारी कार्रवाई एनसीबी ने की है. सूत्रों की मानें तो एनसीबी को भी इस कारोबार की सूचना बड़े ही नाटकीय अंदाज में मिली थी.

    जानकारों के अनुसार कुछ दिन पहले आईजीआई एयरपोर्ट पर एक महिला को पकड़ा गया था. महिला दक्षिणी अफ्रीका जा रही थी. महिला भी शायद पकड़ी न जाती अगर वहां तैनात सीआईएसएफ थोड़ी चलाकी न दिखाती. हुआ ये कि सीआईएसएफ जब स्कैनर से महिला के सामान की जांच कर रही थी तो उसे बैग खाने जैसा कुछ सामान दिखाई दिया.

    लेकिन दिखने में बड़ा ही अजीब था. जब बैग खुलवाकर तलाशी ली गई तो उस सामान पर सीआईएसएफ को कुछ शक हुआ. महिला को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. इसकी सूचना एनसीबी को दे दी गई. एनसीबी ने जब इसकी जांच की तो पाया कि ये ड्रग्स स्यूडोएफीड्रीन है. इसकी मदद से नशे की दूसरी और दवाईयां बनाई जाती हैं. एनसीबी का कहना है कि स्यूडोएफीड्रीन एक केमीकल है लेकिन इसे ठोस का रूप भी दिया जा सकता है. इस केमीकल से बना नशा दक्षिणी अफ्रीका में बहुत इस्तेमाल किया जाता है.

    इसके बाद जब महिला से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वो लोग नोएडा में एक मकान में ये सामान बनाते हैं. वहीं से इसकी सप्लाई दूसरे देशों में की जाती है. सभी नाईजीरियाई मूल के हैं. इसी के बाद सूचना को पक्का करते हुए एनसीबी ने छापे की कार्रवाई की थी.

    आईपीएस के घर में बन रहा था नशे का सामान, 1818 किलो ड्रग्स बरामद 

    समारोह में दादी ने पिस्टल से चलाई 5 गोलियां, नाती को लगी

    दिल्ली से एग्जाम देने फ्लाइट से मणिपुर जाएगा जेल में बंद ये कैदी

    मथुरा: 100 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, FSL की रिपोर्ट में ये आई मौत की वजह
    हॉकिंग की तरह व्हील चेयर पर था, परीक्षा देते हुए छोड़ी थी दुनिया और जब रिजल्ट आया...

    एक पैर और दो हाथ नहीं, फिर भी दिए एग्जाम और जब रिजल्ट आया...

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    Tags: Drugs Problem, IGI airport, Nigeria, Noida news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें